NZ vs ENG 1st Test, Day-2 Report: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 28 नवंबर से हेगली ओवल, क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है। तो वहीं दूसरे दिन के खेल के बाद, इंग्लैंड पहली पारी के आधार पर मेजबान न्यूजीलैंड से सिर्फ 29 रनों से पीछे रह गई है।
न्यूजीलैंड से पहली पारी के 319 रनों के जबाव ने इंग्लैंड ने दिल का खेल खत्म होने तक 74 ओवर बाद, पांच विकेट के नुकसान पर 319 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय हैरी ब्रूक 132* और बेन स्टोक्स 37* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। ब्रूक का यह टेस्ट क्रिकेट में 7वां शतक भी है।
न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट, दूसरे दिन के खेल का हाल
दिन के खेल के बारे में बताएं तो न्यूजीलैंड ने 319/8 रनों से आगे खेलना शुरू किया और 29 रन और जोड़कर पूरी टीम 348 रनों के कुल स्कोर पर ऑलआउट हो गई। पहले दिन के स्टंप के समय 41 रन बनाकर नाबाद रहने वाले ग्लेन फिलिप्स 58* रन बनाकर नाबाद रहे।
इसके अलावा टिम साउदी 15 रन बनाकर आउट हो गए। तो वहीं गेंदबाजी में इंग्लैंड के लिए पहली पारी में शोएब बशीर और ब्रायडन कर्स ने 4-4 विकेट हासिल किए। इसके अलावा गस एटकिंसन को 2 विकेट मिले।
तो वहीं इंग्लैंड के लिए टाॅप ऑर्डर ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। ओपनिंग करने आए जैक क्राॅली (0) बिना कोई रन बनाए मैट हेनरी के खिलाफ पगबाधा आउट हो गए, तो तीसरे नंबर पर आए जैकब बैथल 10 और इसके बाद पूर्व कप्तान जो रूट (0) भी सस्ते में आउट हो गए।
हालांकि, इसके बाद इंग्लैंड के लिए पांचवें विकेट के लिए हैरी ब्रूक (132*) और ओली पोप (77*) के बीच 151 रनों की साझेदारी हुई, जिससे इंग्लैंड मजबूत स्थिति में पहुंच गई। मुकाबले में ओली पोप का ग्लेन फिलिप्स ने हवा में एक बेहतरीन कैच लपका।
मैच में ब्रूक ने अपने टेस्ट करियर का 7वां शतक लगाया। तो वहीं अभी तक न्यूजीलैंड के लिए गेंदबाजी में नाथन स्मिथ को 2 और टिम साउदी, मैट हेनरी और विलियम ओ-रूर्क को 1-1 सफलता मिली है।