ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच में Jasprit Bumrah ने टीम इंडिया की कप्तानी की थी, जहां उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने जीत अपने नाम की थी। वहीं बुमराह का प्रदर्शन भी शानदार रहा था, इस बीच ये खिलाड़ी टेस्ट सीरीज के बीच अपने परिवार को भी पूरा समय दे रहा है और उसी से जुड़ी कुछ तस्वीरें सामने आई है।
पहला टेस्ट मैच कमाल का रहा था Jasprit Bumrah के लिए
जी हां, Jasprit Bumrah ने पहले टेस्ट मैच में कमाल की कप्तानी करने के अलावा, शानदार गेंदबाजी भी की थी। जहां इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों को मिलाकर कुल 8 विकेट अपने नाम किए थे, जिसके बाद वो मैन ऑफ द मैच चुने गए थे और साथ ही वो फिर ICC की गेंदबाजों की रैंकिंग में टेस्ट के नंबर एक गेंदबाज भी बन गए थे।
लगातार क्रिकेट खेलने के बीच बेटे का पूरा ध्यान रख रहे हैं Jasprit Bumrah
*Jasprit Bumrah की वाइफ ने हाल ही में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं इंस्टा पर।
*इन तस्वीरों में बुमराह अपने बेटे Angad के साथ समय बिताते हुए दिख रहे हैं।
*एक तस्वीर में ये खिलाड़ी अपने बेटे को गोद में लिए यात्रा करते हुए नजर आया।
*वहीं अब फैन्स को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है बुमराह का ये अलावा अवतार।
Jasprit Bumrah की वाइफ ने शेयर की ये क्यूट तस्वीरें
View this post on Instagram
बुमराह से जुड़ा ये वीडियो भी हुआ था काफी वायरल
View this post on Instagram
इंग्लिश खिलाड़ी भी हैं इस गेंदबाज के फैन
हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी स्टीवन फिन ने एक बयान दिया था, जो जसप्रीत बुमराह से जुड़ा था। स्टीवन फिन ने अपने बयान में कहा था कि- जिस खिलाड़ी को देखना मुझे पसंद है वो हैं जसप्रीत बुमराह।, मुझे लगता है कि वह वास्तव में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। आगे उन्होंने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मुझे कभी कभी लगता है कि उनके जैसी गेंदबाजी क्या मजाक है, आप उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखते हैं और आप बस सोचते हैं कि मुझे खुशी है कि मुझे बल्लेबाजी करने मैदान पर नहीं उतरना है।