एडिलेड में टीम इंडिया के साथ हुई बदतमीजी, फैंस ने उड़ाया शरीर का मजाक…
6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा पिंक बॉल टेस्ट मैच।
अद्यतन – दिसम्बर 5, 2024 8:50 पूर्वाह्न
भारत की टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में एक मुकाबला खेला जा चुका है और बचे हुए चार मैच से पहले एक बड़ी अपडेट सामने आई है। बचे हुए टेस्ट मैचों से पहले टीम इंडिया अब किसी भी ओपन प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लेगी। एडिलेड ओवल मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से खेला जाना है।
दूसरा टेस्ट डे-नाइट टेस्ट मैच होगा, जो पिंक बॉल से खेला जाना है। एडिलेड में ओपन प्रैक्टिस सेशन के दौरान भारतीय खिलाड़ियों को काफी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ा, जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को यह कड़ा फैसला लेना पड़ा। अब भारतीय टीम किसी भी ओपन प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लेगी।
प्रैक्टिस सेशन के दौरान फैंस ने की कुछ खिलाड़ियों की बॉडी शेमिंग
आपको बता दें कि, एडिलेड में जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रैक्टिस सेशन देखने करीब 70-80 लोग पहुंचे थे, वहीं भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन को देखने के लिए करीब 3000 लोग पहुंचे थे। बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, ‘वहां काफी ज्यादा अफरातफरी मच गई थी। ऑस्ट्रेलियाई सेशन के दौरान 70 से ज्यादा लोग नहीं होंगे, लेकिन भारतीय प्रैक्टिस सेशन में करीब 3000 लोग पहुंच गए, किसी को इतने लोगों की उम्मीद नहीं थी।
सिडनी टेस्ट मैच जो सीरीज का आखिरी मैच होगा, उससे पहले भी एक ओपन प्रैक्टिस सेशन होना था, लेकिन उसे कैंसल कर दिया गया है। खिलाड़ियों को जिस तरह के भद्दे कमेंट्स किए गए, उससे वह काफी ज्यादा परेशान हैं।’ सूत्र ने आगे कहा, ‘विराट कोहली और शुभमन गिल को तो भीड़ ने लगभग घेर ही लिया था। कोई फेसबुक लाइव कर रहा था, तो कोई अपने दोस्तों से तेज से बात कर रहा था, जब खिलाड़ी बैटिंग कर रहे थे।
कुछ खिलाड़ियों की बॉडी शेमिंग हुई।’ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा और ऋषभ पंत को फिटनेस को लेकर कुछ भद्दे कमेंट्स सुनने को मिले। एडिलेड के बाद तीन टेस्ट मैच और खेले जाने हैं, जिसमें एक ब्रिसबेन में, एक मेलबर्न में और एक सिडनी में खेला जाना है।