हाल ही में Virat Kohli और अनुष्का शर्मा की मैरिज एनिवर्सरी थी, जहां इस खास मौके पर दोनों की कोई तस्वीरें सामने नहीं आई थी। लेकिन अब इंस्टाग्राम स्टोरी पर अनुष्का ने दो ऐसी तस्वीरें शेयर कर दी है, जो कुछ ही देर में सुपर वायरल हो गई है और इन तस्वीरों में ये कपल खास जगह नजर आ रहा है।
Virat और अनुष्का की शादी को कितने साल पूरे हो गए?
Virat और अनुष्का ने शादी से पहले कई साल एक-दूसरे को डेट किया था, उसके बाद इस कपल ने शादी की थी। वैसे अनुष्का और विराट की शादी को 7 साल पूरे हो गए हैं, इन दोनों ने 11 दिसंबर 2017 के दिन शादी की थी। विराट ने अनुष्का के साथ इटली में 7 फेरे लिए थे और उस दौरान सिर्फ परिवार के लोग ही मौजूद थे, साथ ही इस शादी ने हद से ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी काफी समय तक।
अपने बच्चों के साथ मनाया Virat और अनुष्का ने खास दिन!
*अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर 2 तस्वीरें शेयर की हैं हाल ही में।
*पहली तस्वीर में नजर आ रहा है खाना, दूसरी तस्वीर में विराट के साथ दिखी अनुष्का।
*खाने वाली तस्वीर पर लिखा- सबसे अच्छा दिन, बच्चों के Playing Area की हैं तस्वीरें।
*ऐसे में कपल ने बच्चों के साथ वक्त बिता कर मनाई है शायद अपनी मैरिज एनिवर्सरी।
अनुष्का ने Virat संग शेयर की हैं ये तस्वीरें
कोहली को मैदान पर दिखाना होगा फिर से विराट रूप
पर्थ टेस्ट मैच में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक अपने नाम किया था, लेकिन फिर पिंक बॉल टेस्ट मैच में वो फ्लॉप हो गए थे। ऐसे में कोहली को तीसरे टेस्ट मैच में एक बार फिर से अपना विराट रूप दिखाना होगा, जिसके लिए ये खिलाड़ी नेट्स में कड़ी मेहनत करने में लगा हुआ है और उसका वीडियो भी सामने आया था। इस बीच तीसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपनी अंतिम 11 का ऐलान कर दिया है, जहां टीम में एक बार फिर से हेजलवुड की वापसी हो गई है और वो चोट के कारण एडिलेड टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे।
टीम इंडिया की इन तस्वीरों पर डालते हैं एक नजर
View this post on Instagram