On This Day: 2017 में रोहित शर्मा के बल्ले से आई थी सुनामी, वह सबसे तेज T20I शतक बनाने वाले बने पहले भारतीय
रोहित ने मैच में 43 गेंदों में 118 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 12 चौके और 10 छक्के शामिल रहे
अद्यतन – दिसम्बर 22, 2024 2:09 अपराह्न
On This Day: 2017 में आज ही के दिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 35 गेंदों में शतक लगाकर इतिहास रचा था। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे T20I मैच में यह कारनामा किया था। यह मुकाबला इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में हुआ, जो देश में बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है।
मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की और विपक्षी गेंदबाजों को निशाना बनाया। राहुल ने अपनी पारी में कुछ शानदार शॉट लगाए। वहीं रोहित शर्मा ने आतिशी बल्लेबाजी की।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सिर्फ 35 गेंदों का सहारा लिया और शतक बना डाला। यह किसी भी भारतीय द्वारा T20I में सबसे तेज शतक है। इसके साथ ही उन्होंने टी-20 में सबसे तेज शतक के डेविड मिलर के रिकॉर्ड की भी बराबरी की। पिछले 7 सालों में कुसल मल्ला, सिकंदर रजा, जान निकोल लोफ्टी-ईटन और साहिल चौहान ने कम गेंदों पर T20I शतक बनाया, लेकिन रोहित की वह बेजोड़ पारी का आज भी विशेष स्थान है।
अपनी पारी में रोहित शर्मा ने लगाए 10 छक्के
रोहित ने मैच में 43 गेंदों में 118 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 12 चौके और 10 छक्के शामिल रहे। वह 13वें ओवर में दुष्मंथा चमीरा का शिकार हुए। कई लोगों का मानना है कि अगर उस मैच में वह पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी करते तो वह इस T20I में दोहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज हो सकते थे।
उनके इस पारी की बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 260 रनों का स्कोर बनाया। रोहित के अलावा केएल राहुल ने 49 गेंदों में 89 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 17.2 ओवर में 172 रन पर ऑलआउट हो गई। और भारत ने यह मुकाबला 88 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया। कुसल परेरा ने 37 गेंदों में 77 रन और उपुल थरंगा ने 29 गेंदों में 47 रन बनाए। भारत के लिए स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव महंगे साबित हुए, लेकिन उन्होंने क्रमश: चार और तीन विकेट हासिल किए।