Top cricketers who married this year: साल 2024 अब कुछ ही दिनों में समाप्त होने वाला है। यह साल कुछ इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए बेहतरीन रहा, तो कुछ खिलाड़ी जो इस साल बेहतर नहीं कर पाए, वो अगले साल कुछ बेहतर और अलग करने की कोशिश करते हुए नजर आएंगे।
इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट जगत में कुछ खिलाड़ी शादी जैसे पवित्र बंधन में भी बंधे। तो वहीं इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही पांच इंटरनेशनल खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने इस साल शादी की। तो आइए शुरू करते हैं:
1. वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer)
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर साल 2024 में शांदी के पवित्र बंधन में बंध चुके हैं। बता दें कि आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलने वाले अय्यर ने 31 मई 2024 को श्रुती रघुनाथन के साथ शादी रचाई।
साथ ही पिछले महीने आईपीएल के मेगा ऑक्शन में अय्यर को केकेआर ने रिकाॅर्ड 23.75 करोड़ में खरीदा था। वह आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं।