ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्राॅफी का संभावित शेड्यूल कुछ इस प्रकार, इस दिन भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

दिसम्बर 22, 2024

No tags for this post.
Spread the love
ICC Champions Trophy (Photo Source: X)

ICC Champions Trophy 2025 Schedule: पिछले कुछ समय से आईसीसी चैंपियंस ट्राॅफी क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर क्रिकेट जगत में काफी चर्चा देखने को मिल रही है। गौरतलब है कि इस बार यह मल्टीनेशन टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाएगा। संभावित शेड्यूल के अनुसार पहला मैच 19 फरवरी को मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में देखने को मिल सकता है।

हालांकि, सुरक्षा कारणों की वजह से BCCI ने भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया है। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी ने हाइब्रिड माॅडल को स्वीकार कर लिया है। भारत अपने मैच किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेलती हुई नजर आएगी। संभावना है कि भारत अपने सभी मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले।

खैर, चैंपियंस ट्राॅफी को लेकर जारी चर्चाओं के बीच इसका संभावित शेड्यूल जारी हो चुका है। इस शेड्यूल के मुताबिक भारत अपने विजयी अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ कर सकता है। जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला हाईवोल्टेज मुकाबला 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट में देखने को मिल सकता है।

भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। साथ ही पहला सेमीफाइनल 4 मार्च, तो दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को दुबई में होता हुए नजर आएगा। इसके अलावा टूर्नामेंट का फाइनल मैच 9 मार्च, 2025 को प्रस्तावित है, जबकि 10 मार्च फाइनल के लिए रिजर्व दिन है।

Champions Trophy 2025 Proposed Schedule

तारीख (Date) समय Time (IST) वेन्यू (Venue) मैच Match
February 192:30 PMकराचीपाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड
February 202:30 PMदुबईबांग्लादेश बनाम भारत
February 212:30 PMकराचीअफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका
February 222:30 PMलाहौरऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड
February 232:30 PMदुबईपाकिस्तान बनाम भारत
February 242:30 PMरावलपिंडीबांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड
February 252:30 PMरावलपिंडीऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका
February 262:30 PMलाहौरअफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड
February 272:30 PMरावलपिंडीपाकिस्तान बनाम बांग्लादेश
February 282:30 PMलाहौरअफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया
March 12:30 PMकराचीसाउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड
March 22:30 PMदुबईन्यूजीलैंड बनाम भारत
March 42:30 PMदुबईसेमीफाइनल A1 vs B2
March 52:30 PMदुबईसेमीफाइनल B1 vs A2
March 92:30 PMदुबईफाइनल
March 10दुबईरिजर्व दिन
MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8