Shikhar Dhawan के जीवन में एक समय ऐसा आया था, जब वो निजी जीवन को लेकर सुर्खियों में थे। वहीं उन्होंने अपने तलाक को लेकर मीडिया में खुलकर बात नहीं की है, लेकिन वो अपने बेटे के बारे में बात करते हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर करते हैं। ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिला है गब्बर की तरफ से।
काफी पहले एक बड़ा खुलासा किया था Shikhar Dhawan ने
जी हां, काफी समय पहले सोशल मीडिया के जरिए Shikhar Dhawan ने एक बड़ा खुलासा किया था, जो उनके बेटे जोरावर से जुड़ा था। धवन ने बताया था कि उनको अपने बेटे से मिले कई साल हो गए हैं, साथ ही अब तो उनकी जोरावर से फोन पर या वीडियो कॉल पर भी बात नहीं होती है और उनको हर जगह से ब्लॉक किया हुआ है। जिसके बाद गब्बर का ये पोस्ट काफी वायरल हुआ था और अभिनेता अक्षय कुमार ने भी इस पोस्ट पर कमेंट किया था।
Shikhar Dhawan बेटे को लेकर फिर हुए इमोशनल
*अपने बेटे जोरावर के जन्मदिन पर Shikhar Dhawan ने शेयर किया भावुक पोस्ट।
*इस पोस्ट में धवन और उनके बेटे जोरावर की काफी सारी क्यूट तस्वीरें शामिल हैं।
*साथ ही शिखर धवन ने अपने बेटे के लिए काफी ज्यादा प्यारा कैप्शन लिखा है ।
*चाहे कितनी भी दूरी क्यों न हो, लेकिन आप हमेशा मेरे दिल में रहेंगे- शिखर धवन।
*आगे उन्होंने लिखा- आपको पागलपन, प्यार और खुशियों से भरे साल की शुभकामनाएं।
आप भी देखो Shikhar Dhawan का सुपर वायरल पोस्ट
View this post on Instagram
गब्बर की मजेदार रील्स फैन्स को हद से ज्यादा पसंद आती है
View this post on Instagram
इस साल काफी बड़ा फैसला लिया था शिखर धवन ने
जी हां, साल 2024 में शिखर धवन ने काफी बड़ा फैसला लिया था, जो उनके क्रिकेट करियर से जुड़ा था। दरअसल, इस साल धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था, साथ ही अब वो आपको IPL में भी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। वैसे शिखर ने टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच साल 2022 में खेला था और उसके बाद उनको फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में मौका नहीं मिला। दूसरी ओर धवन ने संन्यास के बाद LLC के अलावा नेपाल लीग भी खेला है हाल ही में।