आज यानी 26 दिसंबर को बिग बैश लीग 2024-25 का बेहतरीन मुकाबला सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच में खेला गया था। इस मुकाबले को सिडनी सिक्सर्स ने 8 विकेट से अपने नाम किया। सिडनी सिक्सर्स की ओर से बेहतरीन सलामी बल्लेबाज जेम्स विंस ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए तूफानी शतक जड़ा।
बता दें कि, जेम्स विंस ने मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ 58 गेंदों में 12 चौके और 4 छक्कों की मदद से 101* रन की मैच विनिंग पारी खेली। जेम्स विंस ने मेलबर्न स्टार्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया। इस शतक के बाद जेम्स विंस स्टीव स्मिथ के बाद दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने सिडनी सिक्सर्स की ओर से बिग बैश लीग में शतक जड़ा।
मुकाबले की बात की जाए तो मेलबर्न स्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 194 रन बनाए। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 68 रनों की आक्रामक पारी खेली। बेन डकेट के अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 32 रन बनाए जबकि कप्तान मार्कस स्टोइनिस ने 20 रन का योगदान दिया।
सिडनी सिक्सर्स के बल्लेबाजों ने अपना काम अच्छी तरह से निभाया
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स टीम की ओर से जेम्स विंस के अलावा जोश फिलिप ने 42 रन बनाए। हालांकि कप्तान Moises Henriques 10 रन बनाकर आउट हो गए। जॉर्डन सिल्क ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए तीन चौके और एक छक्के की मदद से 34 रनों का योगदान दिया।
सिडनी सिक्सर्स ने इस लक्ष्य को 18.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। बता दें कि, अभी तक सिडनी सिक्सर्स ने बिग बैश लीग के इस सीजन में तीन मैच खेले हैं और तीनों में उन्होंने जीत दर्ज की है। 6 अंक के साथ सिडनी सिक्सर्स इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट की अंक तालिका में पहले पायदान पर है। वहीं मेलबर्न स्टार्स ने अभी तक चार मैच खेले हैं और सभी में उन्हें हार झेलनी पड़ी है।