विराट कोहली दुनिया में जहां भी जाते हैं, वहां उन्हें अपने फैंस से भरपूर प्यार मिलता है। भारत की टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के लिए जब भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंची थी तब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने विराट कोहली के लिए लिखा था “किंग की वापसी”।
लेकिन पिछले दो दिनों में विराट कोहली के प्रति ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का नजरिया पूरी तरह से बदल गया है। दरअसल मेलबर्न टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के सैम कोंस्टास के बीच विवाद देखने को मिला जिसके बाद अब भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियन मीडिया के निशाने पर आ गए हैं। वहां की मीडिया ने विराट को clown kohli यानी जोकर कोहली करार दिया।
ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने जमकर की Virat Kohli की आलोचना
दरअसल बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन सैम कोंस्टास जब अपने डेब्यू मैच में एक तूफानी पारी खेल रहे थे, तब उस समय विराट कोहली ने सैम कोंस्टास को कंधे से टक्कर मारी। इसके बाद दोनों के बीच थोड़ी बातें भी हुई। हालांकि, अंपायर और उस्मान ख्वाजा ने मामला को शांत करवाया। इस रवैए के लिए आईसीसी ने विराट कोहली पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट भी उनको दिया।
इस घटने के बाद दिनभर ऑस्ट्रेलिया की मीडिया, उनके फैंस और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स ने विराट कोहली की आलोचना की। वहीं बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन की सुबह ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने विराट को अपना निशाना बनाया। यहां तक कि विराट को clown kohli यानी जोकर कोहली करार दिया। एक दूसरे मीडिया हाउस ने विराट कोहली को क्राई बेबी का दर्जा दिया।
गुरुवार 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन हुई घटना के बाद ऑस्ट्रेलियाई अखबार ‘द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन’ ने पूर्व भारतीय कप्तान को बुरी तरह से अपमानित करते हुए शीर्षक दिया – ‘जोकर कोहली।’ “भारतीय ‘सूक’ की युवा खिलाड़ी के स्वप्निल टेस्ट पदार्पण में दयनीय टक्कर के लिए आलोचना।” आपको बता दें तस्मानिया की एरिया में ‘सूक’ का मतलब कायर व्यक्ति होता है।