सरफराज खान से लेकर नीतीश कुमार रेड्डी: टॉप 10 भारतीय डेब्युटेंट जिन्होंने 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए जीत लिया सभी का दिल

जनवरी 2, 2025

Spread the love
Nitish Kumar Reddy (Photo Source: Getty Images)

टीम इंडिया का प्रदर्शन 2024 में काफी अच्छा रहा था। युवा खिलाड़ियों ने टीम इंडिया की ओर से धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए तमाम फैंस का दिल जीत लिया था। बता दें कि, रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के जीतने के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था।

हाल ही में दिग्गज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने भी क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। अब युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करना और भी जरूरी हो गया है। हाल ही में मुख्य कोच गौतम गंभीर ने यह बयान दिया कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित हाथों में है क्योंकि ड्रेसिंग रूम में कई सच्चे लोग हैं। ड्रेसिंग रूम में आने का सिर्फ एक ही तरीका है और वो है आपको बेहतरीन प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है।’

पूर्व कोच लालचंद राजपूत ने भी कहा था कि, ‘यह संक्रमण काल है और सभी बड़ी टीमों को इससे गुजरना पड़ता है। कुछ खिलाड़ी इसी समय संन्यास लेंगे और नए खिलाड़ी भारतीय टीम में शामिल होंगे।’ इसी के साथ आज हम आपको बताते हैं 10 भारतीय खिलाड़ियों ने जिन्होंने 2024 में डेब्यू किया और अपने धमाकेदार प्रदर्शन से तमाम फैंस का दिल जीत लिया।

10- नीतीश कुमार रेड्डी

Nitish Kumar Reddy (Photo Source: Getty Images)

नीतीश कुमार रेड्डी के लिए 2024 साल बेहतरीन रहा है। उन्होंने टीम इंडिया की ओर से तीन टी20 मैच में 45 के औसत से 90 रन बनाए जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज में उन्होंने अभी तक चार मैच में 49 के औसत से 294 रन बनाए हैं। इस धाकड़ खिलाड़ी ने गेंदबाजी से भी अपनी छाप छोड़ी है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है