ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हमेशा Rishabh Pant का बल्ला जमकर चलता है, लेकिन इस बार ये खिलाड़ी रन बनाने के लिए थोड़ा संघर्ष करते हुए नजर आया। दूसरी ओर BGT हारने के बाद सभी खिलाड़ी भारत लौट आए हैं, इसी कड़ी में पंत को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया और इस दौरान वो एक अलग ही मूड में थे।
इस बार Rishabh Pant नहीं बना पाए ज्यादा रन
जी हां, BGT में Rishabh Pant अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए, साथ ही कई बार काफी खराब शॉट खेलकर वो आउट भी हुए। ऐसे में पंत ने सभी 5 टेस्ट मैच खेले थे इस दौरे पर, वहीं उनके बल्ले से सिर्फ 255 रन ही निकले। दूसरी पंत एक भी शतक नहीं लगा पाए और उनके बल्ले से 1 अर्धशतक ही निकला।
Rishabh Pant का मूड बहुत खराब था
*BGT खत्म होने के बाद Rishabh Pant लौटे ऑस्ट्रेलिया से भारत।
*इस दौरान मीडिया ने पंत को किया था एयरपोर्ट से बाहर आते हुए स्पॉट।
*ये खिलाड़ी दिखा काफी ज्यादा ही उदास, मीडिया वालों ने की उनकी तारीफ।
*निराश दिख रहे पंत ने किया अपने एक फैन को खुश और साथ में ली सेल्फी।
एरपोर्ट से ये वीडियो सामने आया है Rishabh Pant का
View this post on Instagram
BGT के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम की तस्वीर
View this post on Instagram
विराट और रोहित भी रहे अपने बल्ले से सुपर फ्लॉप
पंत के अलावा टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली भी अपने बल्ले से सुपर फ्लॉप रहे, जहां ये दोनों ही खिलाड़ी आसानी से 22 गज पर अपना विकेट खो रहे थे। इस दौरान कोहली ने पूरी सीरीज में सिर्फ 190 रन ही बनाए, तो दूसरी ओर रोहित के बल्ले से 3 मैच खेलकर सिर्फ 31 रन ही बने। साथ ही आखिरी टेस्ट मैच में रोहित ने ना खेलने का फैसला लिया था, जिसके बाद सभी को लग रहा था कि वो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। लेकिन फिर रोहित ने साफ कर दिया था कि, टीम हित के लिए वो आखिरी टेस्ट मैच से बाहर हुए थे और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं ले रहे हैं।