इन दिनों Prithvi Shaw अपने करियर के सबसे ज्यादा खराब दौरे से गुजर रहे हैं, जहां खराब फिटनेस और बल्ले से लगातार फेल होने के कारण उनको घरेलू क्रिकेट में भी मौका नहीं मिल रहा है। इस बीच शॉ खुद पर काम करने में लगे हैं, जिसका नजारा उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर फैन्स के साथ में शेयर किया है।
खुद का चयन ना होने पर भड़क गए थे Prithvi Shaw
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में Prithvi Shaw बल्ले से सुपर फ्लॉप साबित हुए थे, साथ ही बताया गया था कि वो समय पर अभ्यास करने नहीं आते हैं और जमकर पार्टी करते हैं। जिसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई टीम का ऐलान हुआ था, टीम में शॉ का चयन नहीं हुआ था और इसे देख ये बल्लेबाज भड़क गया था। जिसके बाद शॉ ने इंस्टा स्टोरी पर अपने लिस्ट ए करियर के आंकड़े शेयर किए थे, साथ ही लिखा था कि- मुझे और क्या साबित करना होगा।
22 गज पर वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं Prithvi Shaw
*इन दिनों अपनी फिटनेस पर काफी ज्यादा काम कर रहे हैं Prithvi Shaw।
*इसी कड़ी में शॉ ने इंस्टा स्टोरी पर अपने कुछ नए वीडियो शेयर किए हैं।
*इस वीडियो में ये खिलाड़ी GYM में नजर आ रहा है वर्क आउट के बाद में।
*तो दूसरी इंस्टा स्टोरी के वीडियो में शॉ Track पर दौड़ लगाते हुए दिखे।
Prithvi Shaw की इंस्टा स्टोरी वीडियो से ली गई तस्वीरें
बल्लेबाज ने सोशल मीडिया पर ये आखिरी पोस्ट शेयर किया था
View this post on Instagram
IPL मेगा ऑक्शन में भी निराशा हाथ लगी थी
जी हां, पृथ्वी शॉ को IPL मेगा ऑक्शन में भी निराशा हाथ लगी थी, जहां किसी भी टीम ने इस खिलाड़ी को नहीं खरीदा था। ऐसे में हर कोई हैरान था, तो कुछ लोगों का कहना था कि शॉ को इस झटके से आगे के लिए सीख मिलेगी। वैसे ये बल्लेबाज अभी तक दिल्ली टीम से लीग खेल रहा था, लेकिन पिछले कुछ सालों से शॉ अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे और टीम के लिए सीजन दर सीजन एक बोझ बन गए थे। ऐसे में देखना होगा की 22 गज पर इस बल्लेबाज का कमबैक कब होता है।