NZ vs SL, 2nd ODI: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 8 जनवरी को सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला गया। मेजबान कीवी टीम ने 113 रनों से शानदार जीत दर्ज की। टीम ने 2-0 से बढ़त बनाकर सीरीज अपने नाम कर ली है।
दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाए थे। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम 30.2 ओवरों में 142 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।
NZ vs SL: रचिन रवींद्र और मार्क चैपमने ने खेली शानदार पारी
बारिश के चलते दूसरा वनडे मैच 37 ओवरों का किया गया। श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलांका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला चुना था। न्यूजीलैंड को थोड़ी खराब शुरुआत मिली थी। विल यंग पांचवें ओवर में असिथा फर्नांडो के हाथों 16 रन पर विकेट गंवा बैठे। इसके बाद मार्क चैपमैन और रचिन रवींद्र के बीच दूसरे विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी हुई।
मार्क चैपमैन ने 52 गेंदों में 5 चौके और दो छक्कों की मदद से 62 रन की पारी खेली। वहीं, रचिन रवींद्र ने 63 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 79 रन की शानदार पारी खेली। इनके अलावा ग्लेन फिलिप्स (22) और मिचेल सैंटनर (20) ने भी योगदान दिया।
श्रीलंका के लिए महिश तीक्षणा ने 8 ओवर में 44 रन देकर चार विकेट झटके। वानिंदु हसरंगा ने 8 ओवर में 39 रन देकर दो विकेट लिए। वहीं, असिथा फर्नांडो और चरिथ असलांका के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।
NZ vs SL: विलियम ओरुर्के ने की शानदार गेंदबाजी
न्यूजीलैंड के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 22 के स्कोर पर चार बड़े विकेट गंवा दिए थे, जिससे टीम उबर नहीं पाई। कामिंडु मेंडिस के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने अच्छी पारी नहीं खेली। उन्होंने 66 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 64 रन की पारी खेली। टीम 30.2 ओवरों में 142 के स्कोर पर सिमट गई।
न्यूजीलैंड के लिए विलियम ओरुर्के ने 6.2 ओवरों में 31 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट लिए। जैकब डफी ने दो विकेट चटकाए। वहीं, मैट हेनरी, नाथन स्मिथ और मिचेल सैंटनर ने 1-1 के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।