
22 जनवरी से टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है, जिसमें भारतीय टीम की तरफ से Tilak Varma भी अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे। ऐसे में 5 मैचों की इस सीरीज के लिए तिलक ने खास तैयारी है, जिसकी झलक सोशल मीडिया पर देखने को मिली है।
टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं Tilak Varma
Tilak Varma की टीम इंडिया में पहचान टी20 के प्रमुख बल्लेबाज के तौर पर हो रही है, साथ ही इंटरनेशनल लेवल पर उन्हें मौके पर भी ज्यादा इसी प्रारूप में मिले हैं। ऐसे में तिलक ने काफी कम समय में अपना नाम कमाया है, साथ ही लगातार दो टी20 इंटरनेशनल शतकों ने उनके कद को बढ़ाया है। वैसे तिलक ने टीम इंडिया से अभी तक 20 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतकों की मदद से 616 रन बना लिए हैं।
Tilak Varma फिर टी20 क्रिकेट में शतक लगाने की तैयारी कर चुके हैं!
*टी20 सीरीज के आगाज से पहले Tilak Varma ने अपनी एक नई रील वीडियो की शेयर।
*जहां इस रील वीडियो में तिलक नेट्स में बल्लेबाजी अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं।
*सूर्यकुमार यादव के साथ कर रहे थे बल्लेबाजी अभ्यास, साथ ही उन्होंने मारे सिर्फ लंबे शॉट ही।
*गजब की लय में दिखे तिलक, वहीं उनकी रील पर MI टीम के अकाउंट से भी आया कमेंट।
टी20 सीरीज के लिए Tilak Varma तैयार हैं बॉस
View this post on Instagram
SKY ने भी दिखाई अपनी तैयारी
दूसरी ओर तिलक के अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी अपनी तैयारी दिखाई है, जहां टी20 सीरीज से पहले कप्तान SKY ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक रील वीडियो शेयर की है। जहां इस रील वीडियो में सूर्यकुमार यादव कमाल की बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं, इस दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक कई अतरंगी शॉट्स लगाए थे और बता दिया था कि वो टी20 सीरीज के लिए तैयार हैं। वैसे SKY की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2024 में लगातार 3 टी20 सीरीज अपने नाम की थी और अब बारी साल की पहली टी20 सीरीज की है।
एक नजर सूर्यकुमार की इस रील वीडियो पर
View this post on Instagram