
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया जो टी20 सीरीज खेलने उतरेगी, उसके लिए Axar Patel भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में ये खिलाड़ी टीम के साथ पहले टी20 मैच के लिए कड़ा अभ्यास कर रहा है, वहीं आज का दिन अक्षर पटेल के लिए काफी खास है और उसी से जुड़ी इंस्टा स्टोरी उनके साथी खिलाड़ी ने शेयर की है।
लगातार टीम इंडिया से खेलते हुए नजर आएंगे Axar Patel
जी हां, Axar Patel अब टीम इंडिया से लगातार क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे, जहां पहले वो इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने उतरेंगे और इस सीरीज में वो टीम इंडिया के उप कप्तान भी होंगे। उसके बाद वो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेंगे, इसकी सीरीज के खत्म होते वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दुबई रवाना हो जाएंगे। दूसरी ओर इन सभी सीरीज में पटेल गेंद के अलावा बल्ले से भी कमाल करते हुए नजर आ सकते हैं भारतीय टीम के लिए।
जन्मदिन पर बुरा हाल हो गया Axar Patel का तो
*आज है टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी यानी की Axar Patel का जन्मदिन।
*खास मौके पर अर्शदीप ने अक्षर पटेल का एक मजेदार Boomerang शेयर किया।
*जहां इस Boomerang में अक्षर पटेल नजर आ रहे हैं और उनके मुंह पर केक लगा है।
*टी20 सीरीज के अभ्यास के बीच ड्रेसिंग रूम में मनाया गया था इस खिलाड़ी का जन्मदिन।
अर्शदीप की इंस्टा स्टोरी से ली गई Axar Patel की तस्वीरें

स्पिन गेंदबाज के लिए भारतीय टीम के इंस्टा पर खास पोस्ट
View this post on Instagram
बल्ले से भी कमाल करने का दम रखता है ये खिलाड़ी
वहीं Axar Patel का लगातार टीम इंडिया में चयन होने का कारण है, उनका लगातार ऑलराउंडर के तौर पर प्रदर्शन करना। जहां पटेल गेंद के अलावा अपने बल्ले से भी काफी सफल साबित हुए हैं, ऐसे में ये खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में अभी तक 4 अर्धशतक अपने नाम कर चुका है। तो वनडे क्रिकेट में उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं, वहीं टी20 किकेट में उनके नाम 1 अर्धशतक है। ऐसे में अक्षर ने टीम के लिए मुश्किल समय में कई बार शानदार बल्लेबाजी कर मैच को बचाने का काम किया है और वो चीज उनको टीम का अहम हिस्सा बनाती है।