
Axar Patel की वाइफ ने आज सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो इस समय फैन्स के बीच काफी ज्यादा ही वायरल हो रहा है। वहीं इस पोस्ट में काफी प्यारी तस्वीरें शामिल हैं, साथ ही आज अक्षर के लिए जीवन का सबसे खास दिन है और इसी के चलते इस पोस्ट पर फैन्स काफी ज्यादा प्यार बरसा रहे हैं।
टी20 सीरीज में Axar Patel का प्रदर्शन कैसा रहा है?
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच इन दिनों 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसके 2 मैच हो चुके हैं और दोनों ही मैच भारतीय टीम ने अपने नाम किए हैं। दूसरी ओर Axar Patel ने दोनों मैचों में ठीक-ठाक गेंदबाजी की है, जहां पहले मैच में उनको 2 विकेट मिले थे और दूसरे मैच में भी उनके खाते में 2 विकेट आए।
क्या प्यारा पोस्ट शेयर किया है Axar Patel की वाइफ ने
*मैरिज एनिवर्सरी के खास मौके पर Axar Patel की वाइफ ने खास पोस्ट किया शेयर।
*जहां इस पोस्ट में शामिल हैं अक्षर और उनकी वाइफ Meha की कई प्यारी तस्वीरें।
*दूसरी ओर कपल की शादी को हुए 2 साल पूरे, 26 जनवरी 2023 में हुई थी शादी।
*वहीं Meha ने कैप्शन में लिखा-Two years of marriage means double the fun।
*तो अक्षर पटेल ने भी पोस्ट पर कमेंट कर लिखा-Now double + 1।
Axar Patel के इस पोस्ट पर डालते हैं एक नजर
View this post on Instagram
स्पिन गेंदबाज का ये पोस्ट भी हुआ था काफी वायरल
View this post on Instagram
दिल्ली टीम ने जताया है इस खिलाड़ी पर भरोसा
दूसरी ओर IPL मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली टीम ने अक्षर पटेल को रिटेन किया था, ये खिलाड़ी गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में कमाल करना जानता है। ऐसे में दिल्ली टीम ने पटेल का साथ नहीं छोड़ा है, दूसरी ओर टीम ने मेगा ऑक्शन में केएल राहुल को भी अपने नाम किया था। अब देखना अहम होगा की दिल्ली टीम की कप्तानी केएल को मिलती है या फिर अक्षर पटेल को ये जिम्मेदारी दी जाती है। वैसे इस समय इंग्लैंड के खिलाफ जो अभी टी20 सीरीज चल रही है, उस सीरीज में अक्षर पटेल टीम की उप-कप्तानी कर रहे हैं।