
Mohammad Kaif अपने समय के सुपरस्टार खिलाड़ियों की लिस्ट में आते थे, साथ ही कैफ टीम के सीनियर खिलाड़ियों की काफी इज्जत करते थे। वहीं आज भी कैफ ये काम करते हैं, जिसका नजारा उनके सोशल मीडिया पर देखने को मिला है और उन्होंने क्रिकेट के भगवान यानी की सचिन तेंदुलकर के लिए एक पोस्ट शेयर किया है।
बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है Mohammad Kaif
इस समय जसप्रीत बुमराह पीठ में लगी चोट से जूझ रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी उनका चयन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में हुआ है। दूसरी ओर Mohammad Kaif ने बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है, जो उनकी वापसी से जुड़ा है। जहां कैफ ने अपने बयान में कहा कि- मुझे नहीं लगता बुमराह अभी फिट हो पाएंगे, वो शायद चैंपियंस ट्रॉफी भी ना खेले। आगे कैफ ने भी कहा कि- बुमराह को फिट होने में 2-3 महीने लग सकते हैं और अब वो IPL के जरिए ही क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे।
क्रिकेट के भगवान के लिए Mohammad Kaif ने शेयर किया खास पोस्ट
*Mohammad Kaif ने सोशल मीडिया पर एक खास तस्वीर शेयर की।
*जहां इस तस्वीर में कैफ नजर आ रहे हैं सचिन तेंदुलकर के साथ में।
*कैप्शन में लिखा-मुझे मेरे पहले कप्तान से मिलने का मौका मिला फिर से।
*पाजी कभी भी खेल के बारे में सोचना बंद नहीं करते,सचिन को एक और सलाम-कैफ।
Mohammad Kaif का ये पोस्ट तो देखना बनता है
View this post on Instagram
बुमराह को लेकर इस वीडियो में बात की है कैफ ने
View this post on Instagram
लगातार अपनी राय देता रहता है टीम इंडिया का ये पूर्व खिलाड़ी
जी हां, मोहम्मद कैफ लगातार टीम इंडिया और बाकी टीमों को लेकर अपनी राय देते रहते हैं, साथ ही कैफ का खुद का YouTube चैनल भी है। जिसपर वो हर मुद्दे पर अपनी बात रखते हैं, दूसरी ओर वो कई मौके पर कमेंट्री करते हुए भी नजर आ जाते हैं। वहीं कैफ अपने कई पूर्व साथी खिलाड़ियों की तरह दुनियाभर की लीग भी खेलते हैं और आज भी उनकी फिटनेस पहले की तरह है।









