
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया और Bangladesh के बीच मैच खेला जा रहा है, जहां दुबई में जारी इस मैच का भारतीय टीम ने शानदार आगाज किया था। लेकिन फिर बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने भी दम दिखाते हुए शानदार कमबैक किया, इस दौरान एक बल्लेबाज ने शतक जड़कर टीम इंडिया के गेंदबाजों को दिन में तारे दिखा दिए।
मोहम्मद शमी ने की कमाल की गेंदबाजी
वहीं दुबई में Bangladesh टीम के खिलाफ मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की है, जहां इस दौरान शमी ने कुल 5 विकेट अपने नाम किए। साथ ही शमी अपनी पूरी लय में नजर आए, दूसरी ओर हर्षित राणा भी गजब की गेंदबाजी करते हुए नजर आए और उन्होंंने कुल 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ 2 विकेट अक्षर पटेल को मिले, लेकिन इस दौरान वो हैट्रिक लेने से चूक गए और इसका कारण था रोहित शर्मा का कैच छोड़ना हैट्रिक गेंद पर।
Bangladesh के बल्लेबाज ने ठोका दुबई में शतक
*Towhid Hridoy ने टीम इंडिया के खिलाफ की शानदार बल्लेबाजी।
*इस दौरान Towhid Hridoy ने 118 गेंदों पर खेली कुल 100 रनों की पारी।
*साथ ही बल्लेबाज ने अपनी पारी में लगाए 6 चौकों के अलावा 2 छक्के भी।
*वहीं Jaker Ali ने भी लगाया अर्धशतक और खेली कुल 68 रनों की पारी।
Bangladesh के बल्लेबाज ने कुछ इस तरह से मनाया अपने शतक का जश्न
View this post on Instagram
विराट कोहली ने पकड़ा बांग्लादेश के खिलाफ कमाल का कैच
View this post on Instagram
पाक टीम को भारत के खिलाफ होने वाले मैच से पहले लगा बड़ा झटका
पाकिस्तान ने हार के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया है, जहां इस टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अब पाक टीम का सामना टीम इंडिया से होगा, लेकिन उससे पहले इस टीम को एक झटका लगा है। दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ फील्डिंग करते हुए Fakhar Zaman चोटिल हो गए थे, ऐसे में अब इस चोट के कारण Fakhar Zaman चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए है। जो पाक टीम के लिए बहुत बड़ा नुकसान है, वहीं Fakhar Zaman की जगह टीम में Imam-ul-Haq को शामिल किया गया है।