इधर Bangladesh के बल्लेबाज लगातार फेल हो रहे थे, उधर Towhid Hridoy रनों की बारिश कर रहे थे

फरवरी 20, 2025

No tags for this post.
Spread the love
Towhid Hridoy (Image Credit- Instagram)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया और Bangladesh के बीच मैच खेला जा रहा है, जहां दुबई में जारी इस मैच का भारतीय टीम ने शानदार आगाज किया था। लेकिन फिर बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने भी दम दिखाते हुए शानदार कमबैक किया, इस दौरान एक बल्लेबाज ने शतक जड़कर टीम इंडिया के गेंदबाजों को दिन में तारे दिखा दिए।

मोहम्मद शमी ने की कमाल की गेंदबाजी

वहीं दुबई में Bangladesh टीम के खिलाफ मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की है, जहां इस दौरान शमी ने कुल 5 विकेट अपने नाम किए। साथ ही शमी अपनी पूरी लय में नजर आए, दूसरी ओर हर्षित राणा भी गजब की गेंदबाजी करते हुए नजर आए और उन्होंंने कुल 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ 2 विकेट अक्षर पटेल को मिले, लेकिन इस दौरान वो हैट्रिक लेने से चूक गए और इसका कारण था रोहित शर्मा का कैच छोड़ना हैट्रिक गेंद पर।

Bangladesh के बल्लेबाज ने ठोका दुबई में शतक

*Towhid Hridoy ने टीम इंडिया के खिलाफ की शानदार बल्लेबाजी।

*इस दौरान Towhid Hridoy ने 118 गेंदों पर खेली कुल 100 रनों की पारी।

*साथ ही बल्लेबाज ने अपनी पारी में लगाए 6 चौकों के अलावा 2 छक्के भी।

*वहीं Jaker Ali ने भी लगाया अर्धशतक और खेली कुल 68 रनों की पारी।

Bangladesh के बल्लेबाज ने कुछ इस तरह से मनाया अपने शतक का जश्न

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

विराट कोहली ने पकड़ा बांग्लादेश के खिलाफ कमाल का कैच

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

पाक टीम को भारत के खिलाफ होने वाले मैच से पहले लगा बड़ा झटका

पाकिस्तान ने हार के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया है, जहां इस टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अब पाक टीम का सामना टीम इंडिया से होगा, लेकिन उससे पहले इस टीम को एक झटका लगा है। दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ फील्डिंग करते हुए Fakhar Zaman चोटिल हो गए थे,  ऐसे में अब इस चोट के कारण Fakhar Zaman चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए है। जो पाक टीम के लिए बहुत बड़ा नुकसान है, वहीं Fakhar Zaman की जगह टीम में Imam-ul-Haq को शामिल किया गया है।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8