
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान 49.4 ओवरों में 241 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। मुकाबले में हार्दिक पांड्या अपनी शानदार गेंदबाजी के चलते सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। लेकिन एक और कारण है जिसके कारण ऑलराउंडर सुर्खियां बटोर हो रहे हैं।
दरअसल, दुबई में मैच के दौरान हार्दिक की रूमर्ड गर्लफ्रेंड जैसमीन वालिया स्पॉट हुई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जैसमीन डगआउट में बैठकर अपनी टीम को चियर करते हुए दिखीं।
कौन है हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नताशा स्टेनकोविक से तलाक लेने के बाद हार्दिक पांड्या, जैसमीन को डेट कर रहे हैं। हालांकि, अब तक दोनों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। बता दें कि जैसमीन वालिया एक एक्ट्रेस हैं और उन्होंने बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ में भी काम किया है। IMDb के मुताबिक जैसमीन ने साल 2001 में आई फिल्म ‘हैरी पॉटर’ में भी काम किया। इस फिल्म में जैस्मिन को जादुई स्कूल हॉगवर्ट्स में कास्ट किया गया था।
जैसमीन ने कैजुअल्टी नाम की सीरीज में भी काम किया है। पिछले कुछ सालों से वह लगातार म्यूजिक वीडियो में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस के साथ-साथ जैसमीन सिंगर और म्यूजिक कंपोजर भी हैं। उन्होंने अब तक कई गाने भी कंपोज किए हैं, जैसमीन ने OTT सीरीज डॉक्टर्स में भी काम किया है।
हार्दिक ने बाबर और सऊद शकील को बनाया अपना शिकार
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के 9वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने बाबर आजम को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई थी। बाबर अच्छे लय में नजर आ रहे थे, लेकिन 26 गेंदों में मात्र 23 रन ही बना पाए। हार्दिक ने फिर 35वें ओवर में सउद शकील को पवेलियन का रास्ता दिखाया, जिन्होंने 76 गेंदों में 62 रन की पारी खेली। पांड्या ने अपने 8 ओवर के स्पैल में 31 रन देकर दो विकेट चटकाए।