
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में Virat Kohli ने जो पाकिस्तान के खिलाफ पारी खेली है, उसे कई सालों तक याद रखा जाएगा। जिसके बाद कोहली के लिए कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सोशल नीडिया पर पोस्ट शेयर कर रहे हैं, साथ ही इंस्टा स्टोरी लगा रहे हैं। इस बीच अब विराट की बहन ने भी एक पोस्ट शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आपने नहीं देखा क्या Virat Kohli की बहन का पोस्ट?
Virat Kohli की बहन Bhawna Kohli Dhingra ने सोशल मीडिया पर खास पोस्ट शेयर किया, जहां इस पोस्ट में शामिल है कोहली की एक तस्वीर। साथ ही Bhawna ने अपने भाई विराट के लिए लिखा है काफी ज्यादा प्यारा कैप्शन, उन्होंने कैप्शन में लिखा- जब आप एक बहादुर चेहरा दिखाते हैं और ये दिखाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते हैं कि आप उस सम्मान को क्यों बरकरार रखते हैं जो आपको हमेशा मिला है। विनम्रता के साथ महानता, भगवान आपको आशीर्वाद दें बहुत गर्व है आप पर।
Virat Kohli की बहन Bhawna Kohli Dhingra का इंस्टा पोस्ट
View this post on InstagramA post shared by Bhawna Kohli Dhingra (@bhawna_kohli_dhingra)
अनुष्का भाभी ने लगाई थी Virat Kohli के लिए खास इंस्टा स्टोरी
वहीं Virat Kohli की पारी और टीम इंडिया की जीत देख अनुष्का शर्मा भी काफी ज्यादा खुश दी थी, जिसका नजारा उनकी इंस्टा स्टोरी पर देखने को मिला। जहां मैच के बाद अनुष्का शर्मा ने इंस्टा स्टोरी पर विराट की मैच के बाद वाली तस्वीर शेयर की थी, इस तस्वीर में कोहली आंख मार थे और अनुष्का ने हाथ जोड़ने के साथ-साथ दिल वाला इमोजी भी लगाया था।
Virat Kohli के लिए अनुष्का की इंस्टा स्टोरी

किसने जीता बेस्ट फील्डर का मेडल इस बार?
*पाक टीम के खिलाफ अक्षर पटेल ने शानदार रन आउट करने के अलावा कैच भी पकड़ा था।
*जिसके बाद उनको टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में दिया गया था बेस्ट फील्डर का मेडल।
*इस दौरान ड्रेसिंग रूम में शिखर धवन ने पहनाया था अक्षर पटेल को ये मेडल।
*वहीं पहले मैच में केएल राहुल ने ये मेडल अपने नाम किया था बांग्लादेश के खिलाफ।
एक नजर टीम इंडिया के इस वीडियो पर
View this post on Instagram