
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया Rohit Sharma की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन कर रही है, जहां भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में लगातार दो मैच अपने नाम की हैं। ऐसे में सभी खिलाड़ियों के अलावा कप्तान रोहित भी काफी ज्यादा खुश हैं, इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर खास पोस्ट शेयर किया है।
दोनों मैचों में कैसा प्रदर्शन रहा कप्तान Rohit Sharma का?
अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के गेंदबाजों से लेकर बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन कप्तान Rohit Sharma का बल्ला ज्यादा खास कमाल नहीं कर पाया है। जहां बांग्लादेश के खिलाफ हिटमैन ने 36 गेंदों पर कुल 41 रन बनाए थे, तो पाकिस्तान के खिलाफ रोहित बोल्ड हो गए थे और उस मैच में उन्होंने 20 रन ही बनाए थे।
कप्तान Rohit Sharma ने बेटी संग खास तस्वीर की शेयर
*कप्तान Rohit Sharma का नया सोशल मीडिया पोस्ट हो रहा है सुपर वायरल।
*जहां इस पोस्ट के जरिए हिटमैन ने एक बेहद क्यूट तस्वीर शेयर की है इंस्टा पर।
*वायरल हुई तस्वीर में रोहित नजर आ रहे हैं अपनी बेटी Samaira के साथ में।
*साथ ही Samaira और रोहित ने दिया है इस तस्वीर के लिए काफी प्यारा पोज।
एक नजर कप्तान Rohit Sharma के पोस्ट पर
View this post on Instagram
2 टीमों ने ली टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में एंट्री
जी हां, दो टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में एंट्री ले ली है, जहां इस लिस्ट में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड का नाम शामिल है। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराया है, तो टीम इंडिया ने बांग्लादेश और पाकिस्तान को मात दी है। ऐसे में बांग्लादेश और पाकिस्तान का टूर्नामेंट में सफर खत्म हो गया है, साथ ही अब ये दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ ग्रुप स्टेज का मैच खेलेंगी। वहीं टीम इंडिया ग्रुप स्टेज का अपना आखिरी मैच 2 मार्च के दिन खेलेगी, जहां ये मैच कीवी टीम के खिलाफ ही होगा। साथ ही ICC टूर्नामेंट में हर बार न्यूजीलैंड की सेना टीम इंडिया पर भारी पड़ी है, ऐसे में देखना होगा की इस बार जीत की कहानी कौन लिखता है।
ICC ने टीम इंडिया के लिए ये पोस्ट किया शेयर
View this post on Instagram