
KKR टीम ने IPL 2024 का खिताब अपने नाम किया था, ऐसे में टीम अब एक बार फिर से ट्रॉफी उठानी की तैयारियों में जुट गई है। जहां IPL 2025 को लेकर टीम का कैंप जारी है, ऐसे में अब इस कैंप में टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज की एंट्री हुई और टीम के सोशल मीडिया पर उसे लेकर खास पोस्ट भी शेयर किया है।
Venkatesh Iyer ने हाल ही में दिया था एक बड़ा बयान
इस बार के मेगा ऑक्शन में KKR टीम ने Venkatesh Iyer को 23 करोड़ से ज्यादा की रकम में अपने नाम किया था, वहीं अब इस खिलाड़ी ने सीजन शुरू होने से पहले एक बड़ा बयान दिया है। Venkatesh Iyer ने कहा- अगर मुझे KKR टीम की कप्तानी मिलती है तो निश्चित रूप से मैं तैयार हूं, मैंने हमेशा ये कहा है कि कप्तानी सिर्फ एक टैग है। मैं नेतृत्व में विश्वास करता हूं, एक लीडर होने के नाते यह एक बड़ी भूमिका है। अय्यर ने आगे कहा- मैं एमपी टीम का कप्तान नहीं हूं, लेकिन मेरी राय का सम्मान किया जाता है और मैं वास्तव में ऐसे माहौल में रहना पसंद करता हूं, जहां हर व्यक्ति को अपनी राय देने की आजादी होनी चाहिए।
KKR टीम के कैंप में शामिल हुआ अनुभवी बल्लेबाज
*KKR टीम ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं।
*जहां इन तस्वीरों में टीम के प्रैक्टिस किट में नजर आए बल्लेबाज Ajinkya Rahane।
*टीम के प्री-सेशन कैंप में शामिल हुए रहाणे, काफी देर तक किया बल्लेबाजी अभ्यास।
*अजिंक्य रहाणे ने हाल के समय में घरेलू क्रिकेट में किया था काफी शानदार प्रदर्शन।
Ajinkya Rahane की ये तस्वीरें शेयर की KKR टीम ने
View this post on Instagram
एक नजर डालते हैं टीम के इस खास वीडियो पर
View this post on Instagram
IPL 2025 के लिए कुछ इस प्रकार है KKR टीम
वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, एनरिक नॉर्खिया, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, क्विंटन डी कॉक, अंगकृष रघुवंशी, स्पेंसर जॉनसन, रहमानुल्लाह गुरबाज, मोईन अली, वैभव अरोड़ा, रोवमन पॉवेल, अजिंक्य रहाणे, उमरान मलिक, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसोदिया, मयंक मारकंडे