
जारी चैंपियंस ट्राॅफी 2025 में इन दिनों खेल रही भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ी ही खुशी की खबर सामने आई है। बता दें कि टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने दोबारा से गेंदबाजी प्रैक्टिस शुरू कर दी है। वह चोटिल होने की वजह से जारी चैंपियंस ट्राॅफी में भारतीय टीम के लिए अभी तक एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं।
गौरतलब है कि उन्हें इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बाॅर्डर-गावस्कर सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में इंजरी हुई थी, जिसकी वजह से मैच की दूसरी पारी में गेंदबाजी भी नहीं कर पाए थे। लेकिन अब इस इंजरी के चलते चैंपियंस ट्राॅफी को मिस करने वाले बूम-बूम बुमराह ने नेट्स में गेंदबाजी शुरू कर दी है।
आज 27 फरवरी, गुरुवार को बुमराह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बॉलिंग प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बुमराह गेंदबाजी करते हुए पूरी तरह से फिट और अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं। साथ ही इस वीडियो पर फैंस भी काफी तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।
चैंपियंस ट्राॅफी के बीच जसप्रीत बुमराह के गेंदबाजी की प्रैक्टिस करना एक शुभ संकेत माना जा रहा है। बुमराह का यह वीडियो सामने आने के बाद, कुछ फैंस तो यह कयास लगाने लगे हैं कि बुमराह चैंपियंस ट्राॅफी में टीम इंडिया के लिए प्लेऑफ मैचों में हिस्सा ले सकते हैं।
देखें Jasprit Bumrah द्वारा शेयर किया गया वीडियो
View this post on Instagram
दूसरी ओर, आपको टीम इंडिया के बारे में जानकारी दें, तो वह इस समय चैंपियंस ट्राॅफी 2025 में कमाल का प्रदर्शन करती हुई नजर आई है। टीम ने ग्रुप ए लीग स्टेज में बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल कर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है।
अब भारत का सामना आखिरी लीग मैच में 2 मार्च को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से होने वाला है। देखने लायक बात होगी कि इस मैच में टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करने वाली है?