Champions Trophy 2025 का शेड्यूल आया सामने, इन 4 टीमों के बीच खेले जाएंगे मुकाबले

मार्च 3, 2025

Spread the love
India (Photo Source: Getty Images)

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल सामने आ गया है। भारत ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ 44 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। यह टूर्नामेंट का आखिरी लीग मैच था। भारत इस मैच को जीतकर ग्रुप ए के पॉइंट्स टेबल में नंबर एक पर रहा। ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से टकराएगी।

भारत ने न्यूजीलैंड से पहले पाकिस्तान और बांग्लादेश को 6-6 विकेट से हराया था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर रहा। ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों में से एक जीता जबकि दो मैच बारिश में धुल गए। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया। ऑस्ट्रेलिया के खाते में कुल चार अंक रहे।

सेमीफाइनल मैचों की बात करें तो भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मंगलवार (2 मार्च) को दुबई के मैदान पर खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है लेकिन भारत हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने सभी मैच दुबई में खेल रहा। इसी वजह से ये सेमीफाइनल भी दुबई में भी खेले जाएगा। अगर भारत फाइनल में पहुंचता है तो वो मुकाबला भी दुबई में ही होगा।

टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल पांच मार्च यानी बुधवार को साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका ग्रुप-बी में शीर्ष पर रहा। उसने 5 अंक बटोरे। साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 107 रनों से हराया और इंग्लैंड को सात विकेट से मात दी। साउथ अफ्रीका का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमीफाइनल का शेड्यूल

4 मार्च: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला सेमीफाइनल, दुबई

5 मार्च: साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा सेमीफाइनल, लाहौर

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच की बात करें तो रोहित की टीम ने 249/9 का स्कोर डिफेंड किया। भारत ने 30 रन जोड़कर, शुभमन गिल (2), रोहित (15) और विराट कोहली (11) का विकेट गंवा दिया, जिसके बाद श्रेयस अय्यर ने 98 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली। हार्दिर पांड्या ने 45 और अक्षर पटेल े 42 रनों का योगदान दिया। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 45.3 ओवरों में 205 रनों पर सिमट गई।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है