Ct2025: आखिर क्यों न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका की ओर से नहीं खेल रहे हैं ट्रिस्टन स्टब्स?

मार्च 5, 2025

Spread the love
Tristan Stubbs (Pic Source-X)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच इस समय साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

न्यूजीलैंड ने अपनी प्लेइंग XI में नहीं किया कोई बदलाव

न्यूजीलैंड की बात की जाए तो उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे हैं इस मैच की अपनी प्लेइंग XI में कोई भी बदलाव नहीं किया है। न्यूजीलैंड टीम की बात की जाए तो उन्हें अपने पिछले मैच में भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया के खिलाफ उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था।

हालांकि इसके बावजूद उन्होंने दूसरे सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी टीम को सामान्य रखा है। दूसरे सेमीफाइनल मैच को टीम जरूर अपने नाम करना चाहेगी।

ट्रिस्टन स्टब्स की जगह टेम्बा बावुमा ने की प्लेइंग XI में वापसी

ट्रिस्टन स्टब्स की जगह साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने प्लेइंग XI में वापसी की है। टेम्बा बावुमा इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में चोटिल होने की वजह से भाग नहीं ले पाए थे जिसकी वजह से उनकी जगह टीम में ट्रिस्टन स्टब्स को शामिल किया गया था।

एडन मार्करम भी इस समय अपनी चोट से उभर रहे हैं लेकिन सेमीफाइनल मैच खेलने के लिए उन्हें फिट घोषित कर दिया है और न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है। दोनों ही टीमों को इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए देखा जाएगा।

यह रही न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की प्लेइंग XI:

न्यूज़ीलैंड:

विल यंग, राचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लेथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सैंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओ’रूर्क।

दक्षिण अफ्रीका:

रयान रिकल्टन, तेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, ऐडन मार्कराम, वियान मुल्डर, मार्को जैनसेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है