
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में अभी तक टीम इंडिया ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बनाया हुआ है।
कीवी पारी के दौरान भारतीय टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने लगातार दो ओवर में दो कैच छोड़े। न्यूजीलैंड की पारी के 35वें ओवर में रोहित शर्मा शॉट मिड विकेट पर खड़े हुए थे, जब उन्होंने डेरिल मिचेल का कैच छोड़ दिया।
फिर अगले ओवर में टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल ने ग्लेन फिलिप्स का आसान सा कैच छोड़ दिया। अक्षर पटेल की बेहतरीन गेंद पर ग्लेन फिलिप्स ने शॉट खेला था। गेंद हवा में भी काफी देर तक थी, लेकिन शुभमन गिल इस कैच को पकड़ नहीं पाए और ग्लेन फिलिप्स को बड़ा जीवनदान मिला।
हालांकि, ग्लेन फिलिप्स इस मैच में बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और 34 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती का शिकार हुए। ग्लेन फिलिप्स ने अपनी इस पारी के दौरान दो चौके और एक छक्का जड़ा। वहीं डेरिल मिचेल की बात की जाए तो उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 63 रन की बहुमूल्य पारी खेली, जिसमें तीन चौके शामिल रहे।
यहां देखें वीडियो
टीम इंडिया के स्पिनर्स ने की घातक गेंदबाजी
टीम इंडिया की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने घातक गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 45 रन देकर दो विकेट झटके, जबकि कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 40 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को 1-1 विकेट मिला।
252 रनों लक्ष्य को हासिल करने के लिए भारत के बल्लेबाजों को भी इस मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी करनी होगी। टीम इंडिया ने अभी तक इस टूर्नामेंट में एक मैच में भी हार नहीं झेली है।