
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आधिकारिक मेजबान था, वहीं टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला गया। पाकिस्तान में आधे से ज्यादा मैच खेले गए, लेकिन इंडिया के सभी मुकाबले दुबई में खेले गए, जिसमें फाइनल भी शामिल था। हालांकि, हैरान करने वाली बात ये थी कि जब चैंपियंस ट्रॉफी की प्राइज मनी डिस्ट्रीब्यूशन हुई तब पीसीबी का कोई अधिकारी उस वक्त स्टेज पर मौजूद नहीं था।
शोएब अख्तर ने PCB के अधिकारियों पर उठाया सवाल
इसी बात से पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर खुश नहीं हैं। उनका कहना है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के किसी बड़े अधिकारी को उस वक्त वहां होना चाहिए था। शोएब अख्तर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कहा, “आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी हिंदुस्तान ने जीत ली है और एक अजीब सी चीज मैंने देखी है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कोई नुमाइंदा यहां खड़ा नहीं था।
पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी होस्ट कर रहा था और पाकिस्तान का कोई भी नुमाइंदा यहां पर नहीं खड़ा था। ये बात मेरी समझ से बाहर है कोई रिप्रेसेंट करने क्यों नहीं आया? ट्रॉफी और कोई देने यहां पर क्यों नहीं आया? इसके बारे में सोचना मेरे दिमाग के बाहर है। ये वर्ल्ड स्टेज है यहां पर आपको होना चाहिए था, लेकिन दुख है कि मैंने किसी को यहां नहीं देखा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सदस्य को यहां होना चाहिए था।”
पाकिस्तान अगर टूर्नामेंट का मेजबान था तो उस प्राइज सेरेमनी में PCB के किसी ना किसी सदस्य को मौजूद होना चाहिए था। भले ही पाकिस्तान की टीम के किसी भी खिलाड़ी को कोई इनाम नहीं मिल रहा था, लेकिन मेजबान के तौर पर उपस्थिति होनी चाहिए थी। बता दें, बीसीसीआई और आईसीसी के अधिकारी इसमें शामिल थे।
इसके पीछे की वजह क्या थी? ये जानकरी बाद में सामने आएगी, लेकिन निश्चित तौर पर पीसीबी अधिकारी को वहां होना चाहिए था। आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सफर किसी बुरे सपने से कम नहीं था। टीम एक भी मुकाबला जीते बिना ग्रुप स्टेज के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई।