
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त देकर भारत ने खिताब पर कब्जा किया। टीम अब तीन टाइटल के साथ टूर्नामेंट के इतिसाह की सबसे सफल टीम बन गई है। वहीं, यह रोहित शर्मा एंड कंपनी का लगातार दूसरा आईसीसी खिताब है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले से पहले रोहित और विराट के संन्यास की खबरें फैल रही थी। क्योंकि दोनों दिग्गजों ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत के बाद खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था।
हालांकि, जीत के बाद रोहित ने संन्यास की खबरों को खारिज कर दिया। जबकि, विराट ने कहा कि वह तब छोड़ेंगे जब टीम बेहतर स्थिति में होगी। इस बीच, सोशल मीडिया पर रो-को का एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों रिटायरमेंट को लेकर बात कर रहे हैं।
रोहित ने विराट को बोल दी ऐसी बात
सोशल मीडिया पर जो वायरल हो रहा वीडियो भारत की जीत के बाद का है। दोनों खिलाड़ियों ने पहले स्टंप्स हाथ में लेकर डांडिया किया और फिर तस्वीरें खिंचवाई। इसके बाद रोहित अपने ही अंदाज में विराट को कहते हुए सुनाई दिए कि, हम रिटायर नहीं हो रहे हैं भाई। यह सुन विराट जोर-जोर से हंसने लगते हैं और फिर दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे को गले लगा लेते हैं।
यहां देखें वीडियो-
फाइनल मुकाबले की बात करें तो, न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बोर्ड पर लगाए थे। डेरिल मिचेल ने 101 गेंदों में 63 रन और माइकल ब्रेसवेल ने 40 गेंदों में 53 रन बनाए। भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 2-2 विकेट चटकाए।
भारतीय टीम ने 49 ओवरों में 252 रनों के लक्ष्य का पीछा कर 4 विकेट से जीत दर्ज की। कप्तान रोहित शर्मा ने 83 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 76 रन की शानदार पारी खेली।