Ipl 2025: आईपीएल में Lsg के लिए ऑलराउंडर नहीं, बल्कि एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे मिचेल मार्श, पढ़ें बड़ी खबर

मार्च 13, 2025

Spread the love
Mitchell Marsh (Pic Source-Twitter)

क्रिकेट फैंस इन दिनों आईपीएल 2025 का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि इस बार टूर्नामेंट का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है। पहला मैच गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला जाएगा।

तो वहीं, इस बार के आईपीएल सीजन में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श की वापसी होने वाली है, जो इस टूर्नामेंट के जरिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। चोटिल होने की वजह से पहले वह बाॅर्डर-गावस्कर सीरीज से बाहर हुए थे, तो वहीं चैंपियंस ट्राॅफी 2025 में वह इंजरी के चलते नहीं खेल पाए थे।

लेकिन अब वह आईपीएल के जरिए क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं, और 18 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स सेटअप से जुड़ने जा रहे हैं। यहां पर वे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर के साथ काम करते हुए नजर आएंगे, जो टीम के हेड कोच हैं।

हालांकि, अब खबर आ रही है कि वह आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए नजर आएंगे। गेंद को लेकर उनपर शायद इस बार LSG मैनेजमेंट विश्वास ना दिखा पाए। खैर, देखने लायक बात होगी कि आगामी आईपीएल में मार्श एलएसजी के लिए कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं।

बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) अपने खिताबी अभियान की शुरुआत 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले पहले मैच से करेगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा।

मार्श के आईपीएल सफर पर एक नजर

आईपीएल में मार्श साल 2009 से लगातार खेल रहे हैं। बीते समय में वह डेक्कन चार्जस, पुणे वाॅरियर्स इंडिया, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स टीम की ओर से खेल चुके हैं। लेकिन इतने सालों में उन्हें सिर्फ 42 मैच ही खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 37 विकेट लेने के अलावा 665 रन बनाए।

IPL 2025 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का फुल स्क्वाॅड

ऋषभ पंत (कप्तान), निकोलस पूरन, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, आवेश खान, आकाश दीप, डेविड मिलर, अब्दुल समद, आयुष बडोनी, मोहसिन खान, मिचेल मार्श, शाहबाज अहमद, एडन मार्करम, शमार जोसेफ, एम सिद्धार्थ, मैथ्यू ब्रित्जके, अर्शिन कुलकर्णी, दिग्वेश सिंह, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, आकाश सिंह, राजवर्धन हंगरगेकर, आर्यन जुयाल, हिम्मत सिंह

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है