
Womens Premier League 2025: जारी महिला प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का एलिमिनेटर मैच आज 13 मार्च, गुरूवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स की महिला टीमों के बीच खेला गया।
बता दें कि इस मुकाबले में मुंबई ने गुजरात को 47 रनों से हराकर, WPL फाइनल में जगह बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 214 रनों का स्कोर गुजरात के सामने जीत के लिए रखा था, लेकिन गुजरात सिर्फ 166 रनों पर ऑलआउट हो गई।
मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जायंट्स WPL एलिमिनेटर, मैच का हाल
मुंबई के ब्रेबाॅर्न स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले के बारे में आपको बताएं, तो गुजरात जायंट्स ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर कुल 213 रन बनाए।
यस्तिका भाटिया (15) के 26 रनों के टीम स्कोर पर आउट होने के बाद, मुंबई के लिए हेली मैथ्यूज (77) और नट सीवर ब्रंट (77) ने दूसरे विकेट के लिए 133 रनों रनों की बड़ी साझेदारी की।
इसके बाद हरमनप्रीत कौर ने 12 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 36 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसकी वजह से गुजरात के सामने मुंबई ने जीत के लिए 214 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा। तो वहीं, गुजरात जायंट्स की गेंदबाजी के बारे में की जाए तो डैनिली गिब्सन को दो विकेट मिले। इसके अलावा काश्वी गौतम को 1 सफलता मिली।
इसके बाद, जब गुजरात जायंट्स मुंबई इंडियंस से मिले 214 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह 19.2 ओवरों में 166 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। मुकाबले में गुजरात के लिए डैनिली गिब्सन ही 34 रनों की बेस्ट पारी खेल पाईं, तो फोबे लिचफील्ड ने 31 और भारती फूलमाली ने 30 रनों का योगदान दिया।
दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस की ओर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। इसके अलावा अमेलिया कर को 2 और शबनम इस्माइल व नट सीवर ब्रंट को 1-1 सफलता मिली।