
आईपीएल 2025 के शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरकार अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी है। फ्रेंचाइजी ने 14 मार्च को सोशल मीडिया के जरिए अक्षर पटेल को कप्तान बनाने की जानकारी साझा की। इसको लेकर दिल्ली कैपिटल्स ने एक वीडियो भी जारी किया। वहीं केएल राहुल ने अक्षर के कप्तान बनने पर उन्हें बधाई दी।
इसके अलावा आईपीएल के आगामी सीजन से पहले इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक पर टूर्नामेंट से नाम वापस लेने के कारण दो साल का बैन लगाया गया है। बता दें कि पिछले साल आयोजित मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने ब्रूक को 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था।
वहीं देश भर में आज रंगों के त्यौहार होली का पर्व मनाया जा रहा है। इस मौके पर क्रिकेट जगत भी रंगों में डूबा हुआ है और क्रिकेटर्स ने फैन्स को होली की शुभकामनाएं दी। इसमें वीरेंद्र सहवाग, केएल राहुल, हरभजन सिंह, युसूफ पठान से लेकर तमाम हस्तियों ने देशवासियों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2025 से पहले बड़ा झटका लगा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जसप्रीत बुमराह इस सीजन से बाहर हो गए हैं। स्टार भारतीय गेंदबाज को सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पांचवें और अंतिम टेस्ट के दौरान पीठ के निचले हिस्से में चोट लग गई थी। और तब से ही वह क्रिकेट से दूर हैं। वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा नहीं ले सके थे।