
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज और गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर ने होली के पावन पर्व को अपनी टीम के साथियों के साथ जमकर मनाया। बता दें कि, सचिन तेंदुलकर इस समय इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में इंडिया मास्टर्स टीम की कप्तानी कर रहे हैं। उनकी कप्तानी में इंडिया मास्टर्स ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
इस पूरे टूर्नामेंट में इंडिया मास्टर्स के सभी खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है। सचिन तेंदुलकर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की जिसमें उन्होंने तमाम देशवासियों को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं दी। यही नहीं उन्होंने अपने टीम के साथियों के साथ इस पर्व को बेहतरीन तरीके से मनाया। उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा,’होली का मजा अपने इंडिया मास्टर्स की टीम के साथियों के साथ। नीली जर्सी से रंगों के मूमेंट तक। इस तरह हम कहते हैं हैप्पी होली।
यह रही वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि सचिन तेंदुलकर ने पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के साथ मजेदार Prank किया। यही नहीं सचिन तेंदुलकर को टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ भी इस पर्व का जमकर लुत्फ उठाते हुए देखा गया।
सचिन तेंदुलकर की बात की जाए तो उनको दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है। सचिन तेंदुलकर का प्रदर्शन हमेशा ही अविश्वसनीय रहा है। इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में भी उन्होंने अभी तक कमाल की बल्लेबाजी की है और विरोधी टीम के खिलाड़ियों के ऊपर दबाव डाला है। इंडिया मास्टर्स के अलावा इस टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज मास्टर्स ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की है और इन दोनों टीमों के बीच 16 मार्च को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में यह महत्वपूर्ण मैच खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज मास्टर्स टीम की कप्तानी ब्रायन लारा कर रहे हैं। जहां एक तरफ इंडिया मास्टर्स ने पहले सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को 94 रन से हराया था वहीं दूसरी और वेस्टइंडीज मास्टर्स ने दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका मास्टर्स के खिलाफ छह रन से जीत दर्ज की थी। अब फाइनल में भी सचिन तेंदुलकर को अपनी छाप छोड़ते हुए देखा जा सकता है।