
इस बार IPL 2025 में पंजाब किंग्स टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर करेंगे, जहां मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी पर पानी की तरह पैसा बहाया गया था। वही अब पंजाब टीम इस सीजन का अपना पहला मैच खेलने उतरने वाली है, उससे पहले कप्तान अय्यर ने टीम के लिए खास पोस्ट शेयर किया है।
मैच से ठीक पहले श्रेयस अय्यर ने खास पोस्ट किया शेयर
आज IPL 2025 में खेला जाएगा एक ही मैच, जिसमें पंजाब टीम का सामना होगा गुजरात से। वहीं इस मैच से ठीक पहले पंजाब टीम के कप्तान ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, साथ ही लिखा एक खास कैप्शन। अय्यर ने कैप्शन में लिखा-नई टीम, लेकिन प्रेरणा वही है। पंजाब, चलो इस शो को आगे बढ़ाते हैं। एक तरह से अय्यर इस नए सीजन के लिए काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं, दूसरी ओर इस खिलाड़ी को टीम ने 26 करोड़ से ज्यादा की रकम में अपने नाम किया है। ऐसे में देखना होगा की बतौर कप्तान और बतौर खिलाड़ी उनका प्रदर्शन कैसा रहता है इस बार।
पंजाब टीम और नए सीजन के लिए श्रेयस अय्यर का पोस्ट
View this post on Instagram
एक नजर डालते हैं कप्तान साहब के इस वीडियो पर भी
View this post on Instagram
KKR टीम ने नहीं दिया था श्रेयस अय्यर का साथ
IPL 2024 का खिताब KKR टीम ने अपने नाम किया था, उस समय टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर थे। लेकिन उसके बाद भी कोलकाता टीम के मैनेजमेंट ने अय्यर को रिलीज कर दिया था और मेगा ऑक्शन में भी नहीं खरीदा था। ये सब देख फैन्स काफी हैरान हुए थे, वहीं इस सीजन KKR टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे कर रहे हैं।
स्टार खिलाड़ियों से लबरेज है इस बार पंजाब टीम
*इस बार लीग में पंजाब टीम देने वाली है 22 गज पर विरोधियों को कड़ी टक्कर।
*एक तरह से मैनेजमेंट ने मेगा ऑक्शन के जरिए बनाई है पूरी की पूरी नई टीम।
*श्रेयस अय्यर के अलावा टीम में है युजी चहल और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ी।
*साथ ही इस बार सभी की नजर होगी फिर से शशांक सिंह की बल्लेबाजी पर।