
जारी आईपीएल के 18वें सीजन का पांचवां मैच आज 25 मार्च को गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में जीटी ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
दूसरी ओर, इस मैच में पंजाब किंग्स की ओर से 24 वर्षीय प्रियांश आर्या (Priyansh Arya) को डेब्यू करने का मौका मिला है। यह युवा खिलाड़ी का आईपीएल में पहला मैच है, और उनके डेब्यू के बाद फैंस यह जानने को इच्छुक हैं आखिरी कौन हैं प्रियांश आर्या? तो आज इस खबर में हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं?
बता दें कि युवा खिलाड़ी ने दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले सीजन में शानदार प्रदर्शन सुर्खियां बटोरी थीं। इस सीजन उन्होंने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की ओर से खेलते हुए नाॅर्थ दिल्ली स्टाइकर्स के खिलाफ मुकाबले में एक ओवर में 6 गेंदों में 6 छक्के लगाए थे। इसके अलावा उन्होंने इस सीजन सिर्फ 40 गेंदों में ही सेंचुरी लगा दी। पिछले सीजन उन्होंने DPL में एक मुकाबले में 10 चौके और 10 छक्कों की मदद से 120 रनों की तूफानी पारी खेली थी।
इसके अलावा 2023-24 के सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी सीजन में वह दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने पिछले सीजन स्मैट में 31.71 की औसत और 166.91 के स्ट्राइक रेट से कुल 222 रन बनाए थे। तो वहीं, युवा खिलाड़ी के इस प्रदर्शन से प्रभावित होकर पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में प्रियांश को 3.8 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया था।
मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइंटस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अरशद खान, राशिद खान, कागिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
इम्पैक्ट प्लेयर- शेरफेन रदरफोर्ड, ग्लेन फिलिप्स, ईशांत शर्मा, अनुज रावत, वाॅशिंगटन सुंदर।
पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
इम्पैक्ट प्लेयर- नेहाल वढेरा, प्रवीण दुबे, विशाक विजयकुमार, हरप्रीत बरार, विष्णु विनोद।