
IPL 2025 का सातवां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें एक-एक मुकाबला खेल चुकी है। जहां SRH ने अपने पहले मैच में RR को हराया, वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने LSG को 1 विकेट से मात दी। ऐसे में लखनऊ इस मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी। वहीं हैदराबाद अपनी लय बरकरार रखना चाहेगी।
SRH ने पिछले मैच में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए RR के खिलाफ रिकॉर्ड स्कोर बनाया। ट्रैविस हेड ने पावरप्ले में अटैक किया, जबकि ईशान किशन ने इस मोमेंट को बनाए रखा। ईशान किशन ने शतक लगाया, जिसकी मदद से ऑरेंज आर्मी ने 286 रन का विशाल स्कोर बनाया, जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।
रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने शुरुआती विकेट खो दिए, लेकिन संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने शानदार अर्धशतक बनाए। शिमरोन हेटमायर और शुभम दुबे ने भी तेजी से रन बनाए। लेकिन टीम जीत नहीं सकी।
दूसरी तरफ, लखनऊ को विशाखापत्तनम में दिल्ली के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। मिचेल मार्श और निकोलस पूरन ने 70 रन की धमाकेदार पारी खेली, लेकिन कुलदीप यादव ने दिल्ली को मैच में वापस ला दिया, जिससे ऋषभ पंत की अगुआई वाली टीम 230+ का लक्ष्य रखने के बाद 210 रन पर सिमट गई।
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में आईपीएल आंकड़े और रिकॉर्ड
हाल के मैचों में पिच बल्लेबाजी के लिए बेहद अनुकूल रही है, और इसमें किसी बदलाव के कोई संकेत नहीं है
कुल मैच खेले गए | 78 |
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत | 35 |
चेज करते हुए जीत | 42 |
नो रिजल्ट | 00 |
टाई | 01 |
पहली पारी का औसत स्कोर | 165 |
हाईएस्ट टीम टोटल | 286 |
सफलतापूर्वक हाईएस्ट टोटल चेज | 215 |
हैदराबाद बनाम लखनऊ मुकाबले की संभावित प्लेइंग XI
सनराइजर्स हैदराबाद :
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी।
लखनऊ सुपर जायंट्स :
एडेन मारक्रम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई।