28 मार्च, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

मार्च 28, 2025

No tags for this post.
Spread the love
Rishabh Pant, Sanjeev Goenka, Pat Cummins, Rohit Sharma, MS DHoni & Virat Kohli (Photo Source: X)

1. IPL 2025: लखनऊ के खिलाफ छक्कों की हैट्रिक से पैट कमिंस ने रचा इतिहास, धोनी के इस खास क्लब में हुए शामिल

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने बल्लेबाजी से एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया है। कमिंस ने लखनऊ के खिलाफ मैच में चार गेंद पर तीन छक्के जड़े और 18 रन बनाए। पैट कमिंस ने अपनी शुरुआती तीन गेंद पर तीन छक्के जड़े। पैट कमिंस ने यह रन 450 के स्ट्राइक रेट से बनाए।‌ इसी के साथ कमिंस आईपीएल के इतिहास में चौथे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने अपनी पारी की शुरुआती तीन गेंद पर तीन छक्के जड़े हैं। इससे पहले सुनील नारायण, निकोलस पूरन और महेंद्र सिंह धोनी ने यह कारनामा किया है।

2. कोलकाता के ईडन गार्डन के पिच क्यूरेटर ने किया हैरतअंगेज खुलासा, KKR टीम के स्पिनर्स को लेकर दिया बड़ा बयान

हाल ही में पिच क्यूरेटर मुखर्जी ने कहा कि वह पिच को लेकर कोई भी बदलाव नहीं करना चाहेंगे और उन्होंने आरसीबी स्पिनर्स का भी उदाहरण दिया। सूजन मुखर्जी ने Revsportz को बताया कि,’आईपीएल के नियम के मुताबिक फ्रेंचाइजी पिच को लेकर कुछ भी नहीं कह सकती है। जब से मुझे यह भूमिका मिली है तब से यह पिच ऐसी ही रही है। चीजें बदली नहीं है और भविष्य में भी हमें ऐसा ही देखने को मिलेगा। आरसीबी के स्पिनर्स ने 4 विकेट झटके थे। कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर्स ने क्या किया? क्रुणाल पांड्या ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए जबकि सुयश शर्मा ने आंद्रे रसल का विकेट लिया।’

3. इरफान पठान के यूट्यूब चैनल ने 6 दिन के अंदर ही पार किए 100K सब्सक्राइबर्स

भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान ने हाल ही में अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है। मात्र 6 दिन के लॉन्च होने के अंदर ही इरफान पठान के यूट्यूब चैनल केजरीवाल सब्सक्राइबर्स 100,000 को पार कर चुके हैं। 22 मार्च को इरफान पठान ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया जिसका नाम उन्होंने ‘सीधी बात विद इरफान पठान’ रखा। अपने इस आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर उन्होंने खिलाड़ियों के आंकड़ों के बारे में बताया और साथ ही क्रिकेट से संबंधित कई महत्वपूर्ण चीजों के बारे में भी खुलासा किया।

4. रोहित शर्मा का ये गजब नेट सेशन देखकर, गुजरात टीम के होश उड़ जाएंगे

फैन्स को रोहित शर्मा से IPL 2025 में धाकड़ बल्लेबाजी की उम्मीदें हैं, लेकिन अपने पहले ही मैच में हिटमैन बल्ले से फेल रहे। ऐसे में अगले मैच के लिए रोहित खास तैयारी कर रहे हैं, जिसकी झलक सोशल मीडिया पर देखने को मिली है और इस दौरान रोहित एक अलग ही अवतार में नजर आए।

5. LSG टीम के मालिक संजीव गोयनका के बदले तेवर, इस बार ज्ञान देने की जगह लगाया पंत को गले

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ की भारी रकम में ऋषभ पंत को अपने नाम किया था, ऐसे में पंत पर कप्तानी के साथ-साथ दमदार बल्लेबाजी का काफी प्रेशर है। वहीं LSG ने लीग का आगाज हार के साथ किया था, जिसके बाद टीम मालिक संजीव गोयनका पंत को ज्ञान देते हुए नजर आए थे, लेकिन दूसरे टीम के दूसरे ही मैच में पूरी कहानी ही बदल गई। हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद संजीव गोयनका ऋषभ पंत को गले लगाते हुए नजर आए।

6. विराट कोहली के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर धोनी ने बोली बड़ी बात

धोनी ने कहा, “शुरू से ही मेरे और विराट के बीच, वह ऐसा खिलाड़ी था जो योगदान देना चाहता था। वह कभी भी 40 या 60 रन से खुश नहीं होता था; वह 100 रन बनाना चाहता था और अंत तक नॉट आउट रहना चाहता था। इसलिए, वह भूख शुरू से ही थी। जिस तरह से उसने अपनी बल्लेबाजी में सुधार किया और प्रदर्शन करने की उसकी इच्छाशक्ति ने उसे आगे बढ़ाया। उसने अपनी फिटनेस का स्तर बढ़ाया और हमेशा मैदान पर मौजूद रहता था। इसलिए वह हमेशा ऐसा ही था। वह आकर बात करता था, ‘मैं अब क्या कर सकता था? मैं यह कर सकता था’। हमने बहुत सारी बातचीत की और इससे हम वास्तव में खुल गए। उस समय यह एक कप्तान और एक नए खिलाड़ी की तरह था। एक बार जब आप बातचीत करते हैं, तो आप दोस्त बन जाते हैं। लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि आपके पास एक सीनियर और एक जूनियर के बीच एक लाइन है, लेकिन हम अभी भी दोस्त हैं। अब हमारे बीच एक अच्छा रिलेशन है,”

7. बीसीसीआई की फैमिली पॉलिसी को लेकर सबा करीम ने रखा अपना पक्ष

NDTV के अनुसार सबा करीम ने बताया, “हर खिलाड़ी की मानसिकता अलग होती है। बीसीसीआई ने कुछ नियम बनाए हैं जिनका कई सालों से पालन हो रहा है। बीच में उनका ठीक से पालन नहीं हुआ। मुझे लगता है कि खिलाड़ियों और बीसीसीआई को बैलेंस बनाने की जरूरत है। खिलाड़ियों के लिए परिवार के साथ रहना जरूरी है। मुझे उम्मीद है कि बीसीसीआई और खिलाड़ी सही संतुलन बना लेंगे।”

8. शार्दुल ठाकुर के सामने टीम मालिक ने भी जोड़े हाथ, इंटरनेट पर सुपर वायरल हुआ ये वीडियो

SRH के बल्लेबाज विरोधी गेंदबाज की गणित को बिगाड़ने के लिए मशहूर हैं, लेकिन हाल ही में हुए मैच में शार्दुल ठाकुर ने पैट कमिंस की टीम के बल्लेबाजों की हवा टाइट कर दी। वहीं इस मैच के बाद का एक वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में संजीव गोयनका शार्दुल ठाकुर की तारीफ करते हुए और उनसे हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं।

9. CSK के खिलाफ 5 रन बनाते ही विराट कोहली रचेंगे बड़ा इतिहास

विराट कोहली अगर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में 5 रन बनाने में कामयाब रहते हैं तो वह आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। इस वक्त ये रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम है। शिखर ने आईपीएल में चेन्नई के खिलाफ 1057 रन बनाए। वहीं विराट 1053 रन के साथ लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8