
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का महत्वपूर्ण मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच 29 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों ही टीमों के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है।
बता दें कि दोनों ही टीमों को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। जहां एक तरफ मुंबई इंडियंस को उनके पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया था वहीं दूसरी और गुजरात टाइटंस को पंजाब किंग्स के खिलाफ शिकस्त मिली थी। आगामी मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है। इसी के साथ आज हम आपको बताते हैं तीन ऐसी भिड़ंत के बारे में जो आगामी मैच में देखने को मिलेगी।
1- सूर्यकुमार यादव बनाम राशिद खान

आगामी मैच में मुंबई इंडियंस टीम की ओर से सूर्यकुमार यादव को बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सूर्यकुमार यादव अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे।
सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन आईपीएल में राशिद खान के खिलाफ काफी अच्छा रहा है और उन्होंने 58 गेंद पर 148.27 के स्ट्राइक रेट से अफगानिस्तान के अनुभवी स्पिनर के खिलाफ 86 रन बनाए हैं। यही नहीं उन्होंने एक बार भी अपना विकेट नहीं खोया है। आगामी मैच में इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच मजेदार भिड़ंत देखने को मिलेगी।
2- शुभमन गिल बनाम ट्रेंट बोल्ट

शुभमन गिल और ट्रेंट बोल्ट के बीच भी आगामी मैच में शानदार टक्कर देखने को मिलेगी। जहां एक तरफ पावरप्ले में शुभमन गिल ज्यादा से ज्यादा रन बनाने को देखेंगे वहीं अनुभवी तेज गेंदबाज को उनका विकेट लेते हुए देखा जा सकता है।
हालांकि ट्रेंट बोल्ट ने शुभमन गिल को 58 गेंद में सिर्फ 1 बार ही आउट किया है। यही नहीं बेहतरीन बल्लेबाज ने 59 के औसत से घातक तेज गेंदबाज के खिलाफ सिर्फ 59 रन बनाए हैं। उन्होंने यह रन 101.72 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं।
3- जोस बटलर बनाम दीपक चाहर

शुभमन गिल के अलावा जोस बटलर को भी गुजरात टीम के टॉप ऑर्डर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए देखा जा सकता है। हालांकि आगामी मैच में उनका सामना दीपक चाहर से होगा जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स भी काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और उनके बल्लेबाजों को दबाव में रखा था।
इंग्लिश खिलाड़ी ने भारतीय तेज गेंदबाज के खिलाफ 41 गेंद पर 153.65 के स्ट्राइक रेट से 63 रन बनाए हैं। यही नहीं उन्होंने एक बार भी अपना विकेट खोया नहीं है।