
IPL के मुकाबलों के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ एक-दूसरे से दोस्त की तरह से मिलते हैं, जिसके वीडियो फैन्स को काफी पसंद आते हैं। इस दौरान खिलाड़ी एक-दूसरे की क्रिकेट से जुड़ी चीजें भी मांग लेते हैं, लेकिन इस बार ये काम राजस्थान रॉयल्स टीम के फील्डिंग कोच ने किया है और उसका वीडियो भी काफी मजेदार है।
RR के फील्डिंग कोच की सर जडेजा के बल्ले पर नजर थी
राजस्थान रॉयल्स टीम ने अपने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जो फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। इस वीडियो में RR के फील्डिंग कोच Dishant Yagnik चेन्नई के सुपर स्टार खिलाड़ी सर जडेजा से उनका बल्ला मांगते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन जडेजा मना कर रहे हैं और दोनों के बीच काफी देर तक मजाक-मस्ती होती रही। साथ ही दिशांत याग्निक ने बोला ये बल्ला अब फील्डिंग करवाने के काम आएगा, जिसपर जडेजा हंसने लगे और उन्होंने अपना बल्ला नहीं दिया। इस दौरान इन दोनों के साथ में यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल भी खड़े थे, वहीं यशस्वी ने पहले ही बोल दिया था कि वो बल्ला नहीं देंगे।
ये वीडियो आपको भी काफी ज्यादा पसंद आएगा
View this post on Instagram
RR टीम से खेल चुके हैं दिशांत याग्निक
जी हां, दिशांत याग्निक इस समय तो राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच हैं, लेकिन उससे पहले वो इस टीम से IPL भी खेल चुके हैं। जहां याग्निक कई सालों तक RR टीम का हिस्सा थे, जहां वो विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका निभाया करते थे। वहीं अब वो इस टीम के सालों से कोच हैं, दूसरी ओर इस खिलाड़ी ने अपना घरेलू क्रिकेट भी राजस्थान टीम से खेला है।
राजस्थान रॉयल्स की जीत में दो खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा शानदार
*CSK को मात देकर राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन खोला जीत का खाता।
*वहीं इस मैच में राजस्थान टीम से दो खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा टॉप क्लास।
*पहले Nitish Rana ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए बनाए थे 81 रन।
*उसके बाद गेंदबाजी में Wanindu Hasaranga ने चार विकेट किए अपने नाम।
चेन्नई के खिलाफ अलग ही लय में नजर आया ये खिलाड़ी
View this post on Instagram