
इस बार दिल्ली कैपिटल्स टीम में एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ी हैं, जहां इस लिस्ट में फाफ डु प्लेसिस का नाम भी शामिल है। वहीं फाफ अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर इस खिलाड़ी का अलग ही अवतार देखने को मिला है और उसी से जुड़ा वीडियो DC टीम के इंस्टा पर शेयर किया गया है।
दिल्ली कैपिटल्स गजब की लय में चल रही है इस समय
जी हां, दिल्ली कैपिटल्स टीम IPL 2025 में गजब ही प्रदर्शन कर रही है, जहां टीम लगातार दो मैच अपने नाम कर चुकी है। जहां इस टीम ने पहले मैच में LSG को मात दी थी, उसके बाद दिल्ली टीम ने अपना दूसरा मैच SRH के खिलाफ जीता था और उस मैच में मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट लेकर अपनी टीम का काम आसान कर दिया था। साथ ही दिल्ली टीम का ऐसा प्रदर्शन देख फैन्स काफी ज्यादा खुश हैं, वहीं पूर्व दिग्गज भी इस टीम को सबसे ज्यादा मजबूत बता रहे हैं।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों ने किया फाफ को अगवा!
*दिल्ली कैपिटल्स के इंस्टा पर फाफ डु प्लेसिस का फनी वीडियो शेयर किया गया है।
*वीडियो में फाफ के गले में कुलदीप यादव ने डाल रखी थी एक पतली सी रस्सी।
*पीछे Tristan Stubbs और अक्षर खड़े थे, इस दौरान फाफ DC टीम की तारीफ कर रहे थे।
*तीनों खिलाड़ी फाफ को डरा रहे थे, ऐसे में फाफ ने हिंदी में भी बोला था एक डायलॉग।
फाफ डु प्लेसिस का वायरल हुआ वीडियो
View this post on Instagram
केएल राहुल को लेकर भी अलग ही क्रेज हैं फैन्स में
View this post on Instagram
फाफ भी RCB टीम को नहीं जीता पाए थे लीग का खिताब
दिल्ली टीम से पहले फाफ डु प्लेसिस RCB टीम का हिस्सा थे, इस दौरान वो टीम के कप्तान भी थे। लेकिन उनकी कप्तानी में भी RCB टीम खिताब अपने नाम नहीं कर पाई थी, जिसके बाद इस टीम ने फाफ को रिलीज कर दिया था। वहीं अब वो दिल्ली टीम के उप-कप्तान हैं, पहले मैच में उन्होंने 29 रन बनाए थे और दूसरे मैच में 27 गेंदों पर फाफ ने 50 रन बनाए थे SRH के खिलाफ।