
आईपीएल 2025 के 14वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस का आमना-सामना होगा। मोहम्मद सिराज सात सालों के बाद एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB की रेड एंड गोल्ड जर्सी की जगह GT की जर्सी पर नजर आने वाले हैं। वह पल RCB फैंस के लिए काफी ज्यादा इमोशनल होने वाला है।
इस बीच, मैच से पहले मोहम्मद सिराज चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपने प्यारे विराट कोहली भैया से मिले, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
विराट कोहली से मिले सिराज
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मंगलवार, 1 अप्रैल को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मोहम्मद सिराज से जुड़ा वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में सिराज एक-एक कर आरसीबी के खिलाड़ी और कोच से मिलते हुए नजर आए। मियां सबसे पहले विराट कोहली से मिले। दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को प्यार से गले लगाया, इस दौरान सिराज थोड़े इमोशनल भी नजर आए।
देखें वीडियो-
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में कैसा है सिराज का प्रदर्शन
मोहम्मद सिराज ने अपने आईपीएल करियर में एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक 21 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 26.84 की औसत, 8.81 की इकॉनमी से 26 विकेट चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22 रन देकर तीन विकेट रहा है।
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में कैसा है कोहली का प्रदर्शन
विराट कोहली आईपीएल में बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 89 मैचों की 86 पारियों में 40.53 की औसत, 142.58 की स्ट्राइक रेट से 3040 रन बनाए हैं, जिसमें 22 अर्धशतक और 4 शतक शामिल है। उनका हाईएस्ट स्कोर 113 रन है।
RCB vs GT मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुः
फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल
गुजरात टाइटंसः
साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर, शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा