NZ vs PAK, 2nd ODI: पाकिस्तान की 84 रन से शर्मनाक हार, कीवियों ने सीरीज पर किया कब्जा

अप्रैल 2, 2025

Spread the love
NZ vs PAK (Photo Source: X)

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 अप्रैल को सेडन पार्क में खेला गया। न्यूजीलेंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 292 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 41.2 ओवरों में 208 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और न्यूजीलैंड ने 84 रन से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ कीवियों ने 2-0 से बढ़त बनाकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है।

शतक से चूके मिचेल हे

न्यूजीलैंड के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज मिचेल हे ने 78 गेंदों में 7 चौके और 7 छक्कों की मदद से 99 रन की नाबाद पारी खेली। वह मात्र एक रन से शतक से चूक गए, लेकिन उनकी पारी के दम पर ही टीम ने 292 रन का टोटल बोर्ड पर लगाया। बता दें, मिचेल हे 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। इनके अलावा मुहम्मद अब्बास ने 66 गेंदों में 41 रन और निक केली ने 23 गेंदों में 31 रन की बहुमूल्य पारी खेली।

पाकिस्तान के लिए सुफियान मुकीम ने 10 ओवर में 33 रन देकर दो विकेट लिए। मोहम्मद वसीम जूनियर के नाम भी दो विकेट शामिल रहे। वहीं, फहीम अशरफ, अकिफ जावेद और हारिस रऊफ ने 1-1 विकेट चटकाए।

बेन सीयर्स ने खोला पंजा

न्यूजीलैंड के खिलाफ 293 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम को खराब शुरुआत मिली। 32 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई। अब्दुल्ला शफीक (1), इमाम-उल-हक (3), बाबर आजम (3), सलमान अली आगा (9) और मोहम्मद रिजवान (5) सस्ते में पवेलियन लौट गए।

पाकिस्तान 41.2 ओवरों में 208 के स्कोर पर सिमट गई। फहीम अशरफ ने 80 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 73 रन बनाए। वहीं, नसीम शाह ने 44 गेंदों में 51 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए बेन सीयर्स ने 9.2 ओवरों में 59 रन देकर सर्वाधिक पांच विकेट चटकाए। वहीं, जैकब डफी ने तीन विकेट झटके।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है