
IPL मैच से पहले और बाद में विरोधी टीमों के खिलाड़ियों के अलावा कोचिंग स्टाफ एक-दूसरे के साथ काफी मस्ती-मजाक करते हैं, जिसके वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है , जिसमें Dwayne Bravo अपने देश के खिलाड़ी की टांग खिंचाई करते हुए नजर आ रहे हैं।
8 अप्रैल को खेले जाएंगे दो मैच
वहीं IPL 2025 में 8 अप्रैल के दिन दो सुपर हिट मुकाबले खेले जाएंगे, इस दौरान दिग्गज खिलाड़ी एक-दूसरे से टक्कर लेंगे। जहां पहले मैच में पंत की LSG टीम का सामना KKR से होगा, ये मैच दोपहर में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच शानदार लय में चल रही पंजाब टीम का होगा और इस मैच में अय्यर की सेना का सामना चेन्नई से होगा। वैसे पंजाब टीम को हाल ही में सीजन की पहली हार मिली थी, इस टीम को राजस्थान ने हराया था।
Dwayne Bravo ये क्या करने लगे मैदान पर?
*IPL 2025 में कल यानी की 8 अप्रैल को LSG टीम के सामने होगी KKR की चुनौती।
*उससे पहले कोलकाता टीम के मेंटोर Dwayne Bravo का एक वीडियो हुआ वायरल।
*वीडियो में ड्वेन ब्रावो निकोलस पूरन के पैर छूते हुए नजर आ रहे हैं मजाकिया अंदाज में ।
*साथ ही ब्रावो बार-बार पूरन को नमस्ते करते हुए उनसे आर्शीवाद लेते हुए भी दिखे।
ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है Dwayne Bravo का
View this post on Instagram
एक नजर डलते हैं दोनों टीमों की इन तस्वीरों पर भी
View this post on Instagram
स्टार खिलाड़ियों से लबरेज टीमों ने किया निराश
जी हां, इस IPL के सीजन में स्टार खिलाड़ियों से लबरेज टीमों ने काफी ज्यादा निराश किया है, ऐसे में ये टीमें अंक तालिक पर सबसे नीचे हैं। हैदराबाद के अलावा मुंबई और चेन्नई जैसी मजबूत टीमें इस बार लगातार हार रही है, तो दिल्ली के साथ-साथ पंजाब और RCB टीम अंक तालिका के टॉप पर बनी हुई है। साथ ही पंत, रोहित, चहल सहित कई बड़े खिलाड़ी कुछ धाकड़ प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, जो उनकी टीमों के लिए एक चिंता का विषय है।









