
IPL में विराट कोहली को हर विरोधी खिलाड़ी काफी पसंद करता है, वहीं दूसरी टीम के मालिक भी खुद आकर कोहली से मिलते हैं। ऐसे की कुछ फिर से देखने को मिला है, जहां पंजाब के खिलाफ हुए मैच के बाद कोई खास आकर विराट से मिला और उसके बाद का नजारा देखने लायक था।
2 दिन के अंदर बदला लिया RCB टीम ने पंजाब से
18 अप्रैल के दिन पंजाब टीम ने RCB का सामना किया था, ऐसे में उस मैच को पंजाब टीम ने अपने नाम किया था और वो मैच बारिश के कारण 14-14 ओवर का हुआ था। वहीं 20 अप्रैल को फिर से RCB के सामने पंजाब टीम खेलने उतरी, लेकिन इस बार पंजाब टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा और RCB ने 18 अप्रैल वाली हार का बदला ले लिया। वहीं मैच खत्म होने के बाद विराट और श्रेयस अय्यर के बीच मजाक-मस्ती भी देखने को मिली थी।
विराट कोहली से मिलकर काफी खुश हुई प्रीति जिंटा
*पंजाब टीम के सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो शेयर किया गया है।
*वीडियो में पंजाब की सह मालकिन प्रीति जिंटा से मिलते हुए नजर आ रहे हैं विराट कोहली।
*इस दौरान विराट कोहली से मिलने के बाद काफी ज्यादा खुश दिखी प्रीति जिंटा ।
*वहीं बाद में विराट और प्रीति मोबाइल में कुछ देखकर जोर-जोर से हंस रहे थे।
प्रीति जिंटा और विराट कोहली का ये वीडियो आया सामने
View this post on Instagram
विराट ने मुशीर खान को गिफ्ट किया अपना बल्ला
View this post on Instagram
RCB के गेंदबाजों ने सालों बाद दिखाया अपना दम
जी हां, पंजाब के खिलाफ मिली जीत में RCB के गेंदबाजों का भी बड़ा हाथ रहा, जहां क्रुणाल ने पहले दो विकेट लिए और फिर सुयश ने अपने एक ही ओवर में Josh Inglis और Marcus Stoinis को पवेलियन भेजा। साथ ही डेथ ओवर्स में भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड ने काफी कमाल की गेंदबाजी की, जिसके कारण पंजाब के बल्लेबाज आखिरी ओवर्स में रन बनाने में नाकाम रहे। ऐसे में हर कोई RCB की गेंदबाजी की तारीफ करने में लगा है।









