Ipl में कौन चुनता है ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ क्या आप जानते हैं नियम?

अप्रैल 22, 2025

Spread the love
Rohit Sharma (Photo Source: BCCI)

आईपीएल का 18वां सीजन अब अपने दूसरे चरण पर पहुंच चुका है। अब तक टूर्नामेंट में कई धमाकेदार मुकाबले खेले जा चुके हैं और मैच-39 के बाद प्लेऑफ की तस्वीर लगभग साफ हो गई है। गुजरात टाइटंस 8 मैचों में 6 जीत, 12 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में इस वक्त पहले स्थान पर है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स 10-10 अंकों के साथ टॉप-4 में मौजूद है। ये टीम अपने आगामी मैचों में शानदार खेल बरकरार रख प्लेऑफ में जगह पक्की करना चाहेगी। जबकि अन्य टीमें भी अपनी तकदीर बदलती हुई नजर आ सकती है।

आईपीएल में हर मैच के बाद आप फैंस के मन में एक सवाल हमेशा उठता होगा कि आखिर प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड किस खिलाड़ी को दिया जाना है, यह कौन तय करता होगा। आज आपके इसी सवाल का जवाब हम इस ऑर्टिकल के जरिए देने वाले हैं।

IPL: कौन चुनता है प्लेयर ऑफ द मैच?

आईपीएल में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड किसे दिया जाना है, यह कमेंट्री पैनल द्वारा तय किया जाता है। हर मैच के लिए ब्रॉडकास्टर द्वारा एक पैनल बनाया जाता है, जिसमें पूर्व खिलाड़ी, कोच और एनालिस्ट शामिल रहते हैं। कौन सा खिलाड़ी कब आया? किसने गेम पलटा? और किसने दबाव में बेहतर प्रदर्शन किया? ये सब बारीकियों को समझकर ही पैनल के सदस्य प्लेयर ऑफ द मैच चुनते हैं। कुछ तकनीकी मामलों में अंपायरों की मदद भी ली जाती है लेकिन आखिर फैसला पैनल टीम का ही होता है।

हालांकि, कई बार पैनल के सदस्यों द्वारा लिया गया फैसला विवाद का रूप ले लेता है। क्योंकि कई बार फैंस को लगता है कि यह अवॉर्ड किसी और खिलाड़ी दो दिया जाना चाहिए।

IPL में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट-

आईपीएल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड एबी डिविलियर्स (25) ने जीते हैं। वहीं, मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी रोहित शर्मा (20) सबसे ज्यादा बार यह अवॉर्ड जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। जबकि विराट कोहली (19) दूसरे और एमएस धोनी (18) तीसरे नंबर पर है।

खिलाड़ीअवॉर्ड
एबी डिविलियर्स25
क्रिस गेल22
रोहित शर्मा20
विराट कोहली19
एमएस धोनी18
डेविड वॉर्नर18
शेन वॉट्सन16
युसूफ पठान16
सुनील नरेन16
केएल राहुल15
आंद्रे रसेल15
रवींद्र जडेजा15
MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है