IPL 2025: CSK vs SRH, चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर डालिए एक नजर

अप्रैल 24, 2025

Spread the love
SRH vs CSK (Photo Source: IPL Official Website)

आईपीएल 2025 में दो टीमें सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी हैं। दोनों टीमें पॉइंट्स टेबल में निचले पायदान पर हैं। अब SRH और CSK टूर्नामेंट के 43वें मुकाबले में आमने-सामने होंगे। यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। इन दोनों ही टीमों के हाल के मुकाबले MI के खिलाफ थे और दोनों ही टीमें हार गईं।

मुंबई में CSK को 9 विकेट से हार मिली थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 176/5 का स्कोर बनाया। इसके बाद मुंबई ने रोहित शर्मा (76*) और सूर्यकुमार यादव (68*) के अर्धशतकीय पारी मदद से 16वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

वहीं हैदराबाद बनाम मुंबई मुकाबले के बात करें तो, SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 143/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में एमआई ने 15.4 ओवर में तीन विकेट लक्ष्य हासिल कर लिया। और सात विकेट से जीत दर्ज की।

एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में आईपीएल के आंकड़े और रिकॉर्ड

मैच खेले गए 89
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत49
चेज करते हुए जीत38
नो रिजल्ट00
टाई02
पहली पारी का औसत स्कोर163
हाईएस्ट टीम टोटल246
सफलतापूर्वक हाईएस्ट चेज टोटल211

खिलाड़ियों का आमना-सामना

एमएस धोनी बनाम मोहम्मद शमी

एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने इस साल ज़्यादा मैच नहीं जीते हैं, लेकिन धोनी का होना सीएसके के लिए सबसे अच्छी चीज है। तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के खिलाफ़ भी उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा है। अब तक धोनी ने 176.19 के स्ट्राइक रेट से 21 गेंदों पर 37 रन बनाए हैं, जबकि एक बार आउट हुए हैं।

अभिषेक शर्मा बनाम रवींद्र जडेजा

स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा उन गेंदबाजों में गिने जाते हैं, जो आईपीएल में अभिषेक शर्मा पर दबाव बनाने में कामयाब रहे हैं। अभिषेक ने जडेजा के खिलाफ 129.62 के स्ट्राइक रेट से 27 गेंदों में सिर्फ़ 35 रन बनाए और एक बार आउट हुए हैं

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है