‘कुछ भावनाएं होने के लिए बाध्य हैं’- अंपायर के साथ हुए बहस पर ये क्या बोल गए शुभमन गिल

मई 3, 2025

Spread the love
Shubman Gill (Photo Source: X)

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में अंपायरों के फैसलों से खुश नजर नहीं आए। पहले बैटिंग करते हुए उन्हें विवादित फैसले का शिकार होना पड़ा जब 76 के निजी स्कोर पर थर्ड अंपायर ने उन्हें रन आउट दिया। थर्ड अंपायर के इस फैसले की वजह से गिल इस सीजन के अपने पहले शतक से चूक गए।

वहीं इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद की बैटिंग के दौरान अभिषेक शर्मा के खिलाफ थर्ड अंपायर के फैसले को लेकर भी नाराज नजर आए और उसके बाद वह अंपायरों से बहस करते दिखे। गिल को आमतौर पर अपने शांत रवैए के लिए जाना जाता है लेकिन इस मुकाबले के दौरान वो काफी गुस्से में दिखे, हालाकि मैच के बाद उन्होंने इस मुद्दे पर खुलकर बात की।

अंपायर के साथ हुए बहस पर बोले शुभमन गिल

शुभमन गिल ने मैच के बाद कहा, “मेरे और अंपायर के साथ थोड़ी चर्चा हुई, कभी -कभी बहुत सारी भावनाएं शामिल होती हैं क्योंकि आप अपना 110 प्रतिशत देते हैं, कुछ भावनाएं होने के लिए बाध्य हैं।” गुजरात टाइटंस ने इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।

टीम के प्रदर्शन को लेकर कप्तान ने कहा कि, निश्चित रूप से यह योजना नहीं थी कि (20 ओवरों में सिर्फ 22 डॉट बॉल खेलने पर)। एकमात्र बातचीत यह थी कि हम उस खेल को खेलने की कोशिश करें जो हम अब तक खेल रहे हैं। काली मिट्टी की पिच छक्कों को हिट करना आसान नहीं है, लेकिन जिस तरह से मैं साईं और जोस खेलते हैं, मुझे लगता है कि स्कोरबोर्ड को टिक करने के तरीके पर हमें समझ है।”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे नहीं लगता कि हमने कभी वह बातचीत की है जहां हम में से एक को वहां होना है। हम सभी रन के लिए उत्सुक और भूखे हैं और टीम के लिए सबसे अच्छा है। फील्डिंग एक ऐसी चीज थी जिसके बारे में हम हर खेल से पहले बात करते हैं, हम अब तक औसत रहे हैं लेकिन आज जिस तरह से हमने प्रदर्शन किया है उससे खुश है। जब आप इन मैदानों पर बचाव कर रहे होते हैं, तो हर कोई चुना जाता है, विकल्प होना हमेशा अच्छा होता है।”

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है