
IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जारी सीजन में शानदार खेल दिखाती हुई नजर आ रही है। 12 मैचों में 8 जीत और 17 अंकों के साथ टीम ने प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है। टीम का लक्ष्य अब टॉप-2 में खत्म करना है, जिसके लिए उन्हें आखिरी दो लीग मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी।
टीम का अगला मुकाबला 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ है। इस बीच, विराट कोहली, फिल साल्ट और लियम लिविंगस्टोन सहित आरसीबी के खिलाड़ी बारिश के कारण प्रैक्टिस सेशन रद्द होने के बाद पिकलबॉल खेलते हुए नजर आए, जिसकी तस्वीरें फ्रेंचाइजी ने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर शेयर की है।
यहां देखें Pickleball खेलते हुए RCB खिलाड़ियों की तस्वीरें-
View this post on InstagramA post shared by Royal Challengers Bengaluru (@royalchallengers.bengaluru)
चिन्नास्वामी नहीं… इकाना में हैं RCB vs SRH
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच 23 मई को शेड्यूल के अनुसार एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाने वाला था। लेकिन वेदर कंडिशन को देखते हुए अब RCB vs SRH मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां RCB टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 27 मई को अपना आखिरी लीग मैच खेलने वाली है।
टॉप-2 में कैसे पहुंच सकती है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु?
गुजरात टाइटंस (GT), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है और तीनों टीमों के पास टॉप-2 में जगह बनाने का अच्छा मौका है। GT के पास 12 मैचों में नौ जीत और 19 अंक हैं और अगर वे अपने बचे हुए दो मैच जीत जाते हैं, तो वे टॉप-2 में जगह बना लेंगे।
RCB और PBKS के 17 अंक हैं और अगर वे आखिरी दो मैच जीत जाते हैं, तो दोनों अधिकतम 21 अंक तक पहुंच सकते हैं। उस स्थिति में, बेहतर रन रेट वाली टीम क्वालीफायर 1 खेलेगी। टॉप-2 टीमों में से एक के रूप में क्वालीफाई करने के लिए RCB को अपना दोनों मैच जीतना होगा और उम्मीद करना होगा कि पंजाब किंग्स या गुजरात टाइटंस अपना एक मैच हार जाएं।

![[Photos] प्रैक्टिस सेशन रद्द होने के बाद Virat Kohli और RCB खिलाड़ियों ने खेला Pickleball](https://bd.mcwsports.com/wp-content/uploads/2025/05/FotoJet-2025-05-21T113204.484-EXlyFR.jpg)







