“अभी दो दिन पहले ही दाढ़ी रंगी है…” टेस्ट क्रिकेट छोड़ने पर पहली बार बोले विराट कोहली

जुलाई 9, 2025

Spread the love
Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)

लम्बे समय के बाद भारतीय क्रिकेट सुपरस्टार विराट कोहली ने अब अपने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की वजह पर बात की है। लंदन में 8 जुलाई 2025 को आयोजित पूर्व भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह के यूवीकैन फाउंडेशन के कार्यक्रम में विराट कोहली भी शामिल हुए थे।

लंदन में आयोजित इस कार्यक्रम में क्रिकेट जगत के कई दिग्गज खिलाड़ी जैसे सचिन तेंदुलकर, क्रिस गेल, केविन पीटरसन और भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर भी शामिल हुए। विराट कोहली ने 12 मई, 2025 को टेस्ट फाॅर्मेट से रिटायर होने की घोषणा की थी। इसके बाद से ही वह सार्वजनिक जगहों पर कम दिख रहे थे।

इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर कई मेहमान पहले से मौजूद थे, इसी बीच शो को होस्ट कर रहे गौरव कपूर ने विराट कोहली को मंच पर मौजूद रवि शास्त्री, युवराज सिंह और अन्य मेहमानों के साथ बातचीत के लिए आमंत्रित किया। विराट कोहली से उनके टेस्ट से रिटायरमेंट लेने की बात पूछी गई, तो उन्होंने इसका कारण बताया। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि रवि शास्त्री ने उन्हें बेहतर टेस्ट क्रिकेटर बनने में काफी मदद की है।

कोहली में मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा

“जब आपको हर चार दिन में अपनी दाढ़ी पर कलर करने की जरूरत पड़े, तो आपको समझ जाना चाहिए कि, अब वक्त हो गया है। मैंने अभी दो दिन पहले ही अपनी दाढ़ी पर कलर किया है। सच कहूं तो, अगर मैं उनके (रवि शास्त्री) साथ काम नहीं करता तो, टेस्ट में जो भी संभव हुआ वह मुमकिन न होता।” 

उन्होंने आगे कहा- “हमारे बीच एक आपसी समझ थी। खिलाड़ी के करियर में आगे बढ़ने के लिए यह बहुत जरूरी होता है। रवि शास्त्री ने मुझे बहुत सपोर्ट किया, वह प्रेस कॉन्फ्रेंस में सामने आकर हर सवाल का सामना करते थे। यदि ऐसा ना होता तो चीजें काफी अलग होती। मेरे दिल में उनके लिए हमेशा सम्मान रहेगा, वह मेरे क्रिकेट करियर का बहुत बड़ा हिस्सा हैं।”

कोहली ने की युवराज सिंह के साथ अपने रिश्ते पर की बात

युवराज के साथ अपने रिश्ते को लेकर कोहली ने कहा- हमारा रिश्ता मैदान के अंदर और बाहर हमेशा अच्छा रहा है। मैं उनसे पहली बार बेंगलुरु में खेले जा रहे नॉर्थ जोन के टूर्नामेंट में मिला था। जब मैंने भारत के लिए खेलना शुरू किया, तब युवी पा (युवराज सिंह), भज्जू पा (हरभजन सिंह) और जहीर खान ने मुझे अपने साथ रखा।

उन्होंने मुझे एक बेहतर खिलाड़ी बनने में मदद की और ड्रेसिंग रूम में भी सहज किया। मेरे दिल में युवी पा के लिए बहुत ही प्यार और इज्जत है, वह हमेशा एक चैंपियन रहे हैं। मैं यहां पर सिर्फ उनके लिए आया हूं।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है