
इंग्लैंड और भारत के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज के आखिरी व 5वें मैच में तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज एन जगदीशन, टीम इंडिया में चोटिल ऋषभ पंत को रिप्लेस करने वाले हैं। बता दें कि जगदीशन को टीम इंडिया में ओवल टेस्ट मैच के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल कर लिया गया है।
गौरतलब है कि इंग्लैंड दौरे पर भारत के उप-कप्तान और विकेटकीपर पंत को ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट के पहले दिन क्रिस वोक्स के खिलाफ रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में दाहिने पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया। चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा, और बाद में स्कैन से फ्रैक्चर का पता चला। छह से आठ हफ्ते के आराम की सलाह दिए जाने के बावजूद, पंत ने मैनचेस्टर टेस्ट मैच के दूसरे दिन बहादुरी से बल्लेबाजी की और 37 रन पर रिटायर्ट हर्ट आउट होने वाले पंत ने कुल 54 रनों की पारी खेली।
चूंकि अब जबकि पंत पांचवें टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं, तो भारतीय मैनेजमेंट पंत के रिप्लेसमेंट के लिए खिलाड़ियों की तलाश कर रही थी। हालांकि, पहले ईशान किशन का नाम पंत को रिप्लेस करने वाले खिलाड़ियों की सूची में सबसे ऊपर था, क्योंकि उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप में नाॅटिंघमशायर के लिए दो अर्धशतकीय पारियां खेली थी। लेकिन, किशन को एक एंकल इंजरी का सामना करना पड़ा है, जिसकी वजह से एन जगदीशन को भारतीय टीम में ओवल टेस्ट मैच के लिए शामिल किया गया है।
भारत की पहली पारी 358 रनों पर सिमटी
दूसरी ओर, आपको मैनचेस्टर टेस्ट मैच का हाल बताएं तो भारत की पहली पारी 114.1 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद कुल 358 रनों पर सिमट गई है। भारत के लिए यशस्वी जायसवाल (58), साई सुदर्शन (61) और ऋषभ पंत (54) ने अर्धशतकीय पारियां खेली। इसके अलावा केएल राहुल ने 46 व शार्दुल ठाकुर ने 41 रनों का योगदान दिया।
तो वहीं, इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स को 5, जोफ्रा आर्चर को 3 व क्रिस वोक्स व लियम डाॅसन को 1-1 सफलता मिली।








